Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Election 2024: 'वो एक आतंकी', नवाब मलिक को टिकट मिलने पर भड़के किरीट सोमैया

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 08:12 AM (IST)

    भाजपा नेता किरीट सोमैया ने नवाब मलिक पर हमला बोला है। मिली जानकारी के अनुसार नवाब मलिक को राकांपा (अजीत पवार गुट) ने मानखुर्द शिवाजी नगर से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस पर किरीट सोमैया ने कहा नवाब मलिक एक आतंकवादी है। उसने भारत को तोड़ने की कोशिश की। वह दाऊद का एजेंट है। अजीत पवार ने अपनी पार्टी से उसे टिकट देकर देश को धोखा दिया है।

    Hero Image
    नवाब मलिक को टिकट मिलने पर भड़के किरीट सोमैया (फाइल फोटो)

    एएनआइ, मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने नवाब मलिक के खिलाफ तीखा हमला बोला है। उन्हें राकांपा (अजीत पवार गुट) ने मानखुर्द शिवाजी नगर से अपना उम्मीदवार बनाया है।

    इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोमैया ने कहा, नवाब मलिक एक आतंकवादी है। उसने भारत को तोड़ने की कोशिश की। वह दाऊद का एजेंट है। अजीत पवार ने अपनी पार्टी से उसे टिकट देकर देश को धोखा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा मुंबई प्रमुख आशीष शेलार पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी राकांपा (अजीत पवार) के उम्मीदवार नवाब मलिक के समर्थन में प्रचार नहीं करेगी। उनका कहना है कि मलिक पर दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध रखने का आरोप है। अनुशक्ति नगर से दो बार के विधायक नवाब मलिक ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह महायुति में शामिल भाजपा के दबाव के कारण राकांपा द्वारा टिकट से इन्कार किए जाने पर मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

    नवाब मलिक को टिकट दिए जाने का विरोध

    नवाब मलिक को टिकट देने के मुद्दे पर भाजपा और एनसीपी अजित गुट की राय बंटी नजर आ रही है। मुंबई भाजपा के अध्यक्ष आशीष शेलार ने खुलकर मलिक को टिकट दिए जाने का विरोध किया है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि एनसीपी प्रमुख अजीत पवार को नवाब मलिक को टिकट नहीं देना चाहिए था।

    उनका कहना था कि मलिक के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। शेलार ने कहा कि भाजपा ऐसे व्यक्तियों के साथ नहीं जुड़ सकती। गौरतलब है कि नवाब मलिक मानखुर्द शिवाजी नगर से एनसीपी (अजीत पवार गुट) के उम्मीदवार हैं। एएनआई को दिए इंटरव्यू में मुंबई भाजपा प्रमुख ने कहा, 'अजीत पवार को उन्हें टिकट नहीं देना चाहिए था, महाराष्ट्र में कई लोग ऐसा सोचते हैं। उनके खिलाफ गंभीर आरोप और आरोप पत्र महाराष्ट्र को स्वीकार्य नहीं हैं।'

    भाजपा ऐसे लोगों के साथ नहीं जुड़ सकती

    उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। महाराष्ट्र दाऊद जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी का विरोध करता है। इसके बावजूद, अगर उसे टिकट दिया गया है तो भाजपा ऐसे लोगों के साथ नहीं जुड़ सकती। हम इस उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं करेंगे। इसके बजाय, हम उसके खिलाफ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।

    शेलार ने बारामती में अजित पवार की लोकप्रियता पर भरोसा जताते हुए, उनके लिए आसान जीत की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, 'मैंने बारामती का दौरा किया और देखा कि अजीत पवार का काम सराहनीय है। वह अपने वादों को पूरा करते हैं, जिससे पूरे महाराष्ट्र में उनकी प्रतिष्ठा बनी है। मुझे विश्वास है कि उनकी जीत आसान होगी।'

    यह भी पढ़ें- Maharashtra Election: एक सीट पर MVA के दो उम्मीदवार, दोस्ताना लड़ाई या मामला कुछ और? शरद पवार ने दिया जवाब