Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palghar Murder Case: सड़क पर महिला की हत्या करने वाले प्रेमी का दावा, दो बार की थी आत्महत्या करने की कोशिश

    Updated: Wed, 19 Jun 2024 04:21 PM (IST)

    महाराष्ट्र के पालघर में एक लड़के ने अपनी प्रेमिका की स्पैनर से कई बार हमला कर उसकी हत्या कर दी। वहीं अब इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि अपनी प्रेमिका की हत्या करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने दो बार अपनी जान लेने की कोशिश की थी। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के लिए आरोपी की रिमांड मांगेगी।

    Hero Image
    पालघर हत्या मामले में आरोपी ने किया दावा

    पीटीआई, पालघर। महाराष्ट्र के पालघर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। यहां एक प्रेमी ने अपनी 20 साल की गर्लफ्रेंड को बीच सड़क पर धारदार हथियार से मार कर उसकी हत्या कर दी थी।

    वहीं, अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जिस व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की हत्या मुंबई के बाहरी इलाके में एक व्यस्त सड़क पर इसलिए कर दी क्योंकि उसे संदेह था कि उसकी प्रेमिका किसी और के साथ डेटिंग कर रही है, उसने पुलिस को बताया कि उसने दो बार अपनी जान लेने की कोशिश की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित यादव (32) ने मंगलवार को वसई में आरती यादव (22) के सिर पर स्पैनर से 18 वार करके उसकी हत्या कर दी, जबकि इस खौफनाक अपराध को वहां मौजूद कई लोगों ने देखा। आरोपी घटनास्थल से भागा नहीं और पुलिस के आने तक शव के पास बैठा रहा।

    उन्होंने बताया कि रोहित द्वारा धमकी दिए जाने और उसका फोन तोड़ दिए जाने के बाद आरती ने 8 जून को पालघर जिले के अचोले पुलिस थाने में शिकायत की थी, लेकिन उसने पुलिस से अनुरोध भी किया था कि वे रोहित पर सख्ती न करें।

    एमबीवीवी पुलिस के अधिकारी ने रोहित से पूछताछ का हवाला देते हुए कहा, पुलिस ने इसके बाद गैर-संज्ञेय (एनसी) मामला दर्ज किया और रोहित को उसे परेशान न करने की चेतावनी देकर जाने दिया। सोमवार की रात को रोहित ने आरती को फोन किया लेकिन उससे कहा कि उसने गलती से ऐसा किया है और उसे कॉल के बारे में पुलिस से शिकायत नहीं करनी चाहिए।

    अधिकारी ने बताया कि पुलिस हिरासत में रोहित ने दावा किया है कि उसने दो बार आत्महत्या की कोशिश की थी, क्योंकि उसे शक था कि आरती किसी अन्य व्यक्ति के साथ बातचीत कर रही है।

    पुलिस ने बताया कि दोनों पड़ोसी थे और पिछले कुछ सालों से उनके बीच संबंध थे। पिछले कुछ समय से महिला ने उससे बात करना बंद कर दिया था और उसे शक था कि उसका किसी और के साथ संबंध है।

    मंगलवार की सुबह, जब वह काम पर जा रही थी, तब रोहित ने उसे रोका और लड़ाई के बाद उस पर हमला करना शुरू कर दिया। रोहित ने मंगलवार को आरती के बेजान शरीर पर स्पैनर से वार करते हुए कहा, "ऐसा मेरे साथ क्यों किया?"

    भाजपा नेता चित्रा वाघ ने बुधवार को घटना को लेकर डीसीपी जोन-2 पूर्णिमा चौगुले-श्रृंगी से मुलाकात की।

    उन्होंने कहा कि पुलिस ने दावा किया है कि जब आरती ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने समय पर कार्रवाई की, लेकिन उसके बाद कुछ हुआ या नहीं, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। पुलिस ने आरती को यह भी आश्वासन दिया था कि अगर रोहित ने फिर से उसे परेशान किया तो वे सख्त कार्रवाई करेंगे।

    वाघ ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने सारे लोगों की मौजूदगी के बावजूद कोई भी युवती को बचाने के लिए आगे नहीं आया। उन्होंने भरोसा जताया कि राज्य सरकार मामले की तेजी से सुनवाई करके परिवार को न्याय दिलाएगी।

    भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने आरती की मां और बहन से भी मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। तुलिंज डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त उमेश माने ने कहा कि मामले की जांच आगे बढ़ने पर उन्हें और जानकारी मिलेगी।

    उन्होंने कहा, पुलिस विस्तृत जांच के लिए उसकी रिमांड मांगेगी। हमारे पास शुरुआती जानकारी पहले से ही है।

    यह भी पढ़ें- 1951 के बाद उत्तर-पश्चिम भारत का 50 फीसदी से अधिक हिस्सा झेल रहा भीषण गर्मी की मार, कई क्षेत्रों में तापमान चल रहा 40 डिग्री के पार

    यह भी पढ़ें- NEET-UG Scam Case: नीट रिजल्ट पर पवन खेड़ा का बयान, बोले- हम इंतजार कर रहे हैं कि सरकार का दिल कब पिघलेगा?