Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सैफ ने हमलावर को कमरे में किया था बंद, फिर कैसे भाग निकला शरीफुल इस्लाम? पुलिस ने किए कई खुलासे

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 12:55 PM (IST)

    सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी जब एक्टर की बिल्डिंग में घुसा तब गार्ड सो रहे थे। सैफ अली खान और उनके घर के हेल्पर ने हमले के बाद आरोपी शरीफुल को एक कमरे में बंद किया लेकिन वह एयर कंडीशनिंग डक्ट के माध्यम से निकल गया।

    Hero Image
    सैफ मामले में पुलिस ने किए कई खुलासे (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान लीलावती से डिस्चार्ज होकर कल घर आ गए हैं। उनके आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर दिन ब दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में पुलिस ने एक नया खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश का नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद कथित तौर पर चोरी करने के लिए एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा था और लड़ाई के दौरान उन पर कई बार चाकू से हमला किया था। घटना के बाद वह अपने देश भागना चाहता था।

    आरोपी ने बनाया था ये प्लान

    पुलिस सूत्रों के अनुसार

    शरीफुल ने पहले कोलकाता के पास हावड़ा जाने और फिर बांग्लादेश जाने की योजना बनाई थी जब उसे एहसास हुआ कि पुलिस उसके पीछे थी। उन्होंने हावड़ा के लिए ट्रेन टिकट की व्यवस्था करने की कोशिश की, लेकिन ट्रैवल एजेंटों ने कम समय की वजह से अधिक पैसे की मांग की। इससे पहले कि वह टिकट ले पाता, शरीफुल को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया गया।

    पुलिस की एक टीम सीन को दोबारा से रीक्रिएट के लिए शरीफुल को एक्टर के बांद्रा स्थित घर ले गई। पुलिस ने इस दौरान देखा कि आरोपी उस 12 मंजिला इमारत के पास जाने के लिए परिसर की दीवार फांद गया, जिसमें एक्टर रहता है। वो बिल्डिंग में तब घुसा जब गार्ड सो रहे थे, फिर उसने बाथरूम में एक खिड़की के जरिए सैफ अली खान के घर में एंटर करने के लिए पिछली सीढ़ी और एयर कंडीशनिंग डक्ट का इस्तेमाल किया।

    'जूते उतारकर बैग में रख लिए थे'

    शरीफुल ने पुलिस को बताया है कि उसने किसी भी शोर से बचने के लिए अपने जूते उतार दिए थे और उन्हें अपने बैग में रख लिया था। उसने अपना फोन भी बंद कर लिया था।

    सैफ अली खान और उनके घर के हेल्पर ने चाकू मारने के बाद शरीफुल को एक कमरे में बंद किया, लेकिन वह एयर कंडीशनिंग डक्ट के माध्यम से निकल गया और सीढ़ियों से नीचे भाग गया।

    उस रात क्या हुआ?

    • सैफ के बेटों की आया एलियामा फिलिप ने इस मामले में पुलिस को विशेष जानकारी दी है। उसने बताया कि सबसे पहले उन्होंने ही आरोपी को देखा था।
    • 56 साल की महिला ने कहा कि रात करीब 2 बजे कुछ आवाज से से उसकी नींद खुल गई। उसने बाथरूम का दरवाजा खुला और लाइट जलती हुई देखी और मान लिया कि करीना कपूर खान जहांगीर या जेह के साथ है।
    • आया ने आगे कहा, फिर मैं सोने के लिए वापस चली गई लेकिन, फिर से मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है। इसलिए मैं फिर से उठी और देखा कि एक आदमी बाथरूम से बाहर आया और बच्चों के कमरे में चला गया।
    • आया ने कहा, मैं जल्दी से उठी और जेह के कमरे में गई हमलावर ने उसके मुंह के पास अपनी उंगली रखी और हिंदी में कहा, 'शोर मत करो, कोई बाहर नहीं जाएगा।' उन्होंने कहा, 'जब मैं जेह को उठाने के लिए दौड़ी, तो वह आदमी लकड़ी की छड़ी और लंबे हेक्सा ब्लेड से लैस होकर मेरी ओर दौड़ा और मुझ पर हमला करने की कोशिश की।

    आगे बताया गया , 'मैंने अपना हाथ आगे बढ़ाकर हमले को रोकने की कोशिश की, लेकिन ब्लेड मेरे दोनों हाथों की कलाई के पास और मेरे बाएं हाथ की मध्यम उंगली पर लगा।' 'उस समय, मैंने उससे पूछा, 'तुम क्या चाहते हो?'। उसने कहा, 'मुझे पैसे चाहिए।' मैंने पूछा, 'तुम्हें कितना चाहिए?' उन्होंने अंग्रेजी में कहा, 'एक करोड़' फिलिप ने अपने बयान में कहा है।

    यह भी पढ़ें: 'कोई आवाज नहीं और कोई बाहर भी नहीं जाएगा', मुख्य गवाह ने बताई सैफ अली खान पर हमले की पूरी कहानी