Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरियाणा के झज्जर की इंदु रानी जाखड़ बनीं पालघर की पहली महिला कलेक्टर, पद संभालते ही किया बड़ा एलान

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Thu, 03 Apr 2025 03:39 PM (IST)

    डॉ. इन्दुरानी झखर को महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल पालघर जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है वे जिले की पहली महिला कलेक्टर हैं। पदभार संभालते हुए उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। उन्होंने वाधवान पोर्ट रिलायंस टेक्सटाइल पार्क बुलेट ट्रेन जैसी प्रमुख परियोजनाओं की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करने की बात की। इससे पहले वे कल्याण डोंबिवली नगर निगम की आयुक्त रह चुकी हैं।

    Hero Image
    डॉ. इन्दुरानी झखर बनीं पालघर की पहली महिला जिला कलेक्टर (फाइल फोटो)

    पीटीआई, पालघर। महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल पालघर जिले में डॉ. इन्दुरानी झखर को कलेक्टर नियुक्त किया गया है। वे जिले की पहली महिला कलेक्टर हैं। बुधवार को पदभार संभालते हुए झखर ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों को प्राथमिकता देने और क्षेत्र की विविध जनसंख्या की भलाई के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने का संकल्प

    झखर ने वादा किया कि वे प्रमुख आधारभूत संरचना परियोजनाओं की समयबद्ध रूप से पूरी होने की निगरानी करेंगी। इनमें वाधवान पोर्ट, रिलायंस टेक्सटाइल पार्क, मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे, समर्पित मालवाहन गलियारा, बुलेट ट्रेन परियोजना और विरार-डहाणू उपनगरीय फोर-लेनिंग योजना शामिल हैं।

    सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर फोकस

    कलेक्टर ने जिले में सामाजिक-आर्थिक विषमताओं और पर्यावरणीय समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने की बात की। उन्होंने आदिवासी समुदायों के सतत विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया। इससे पहले, झखर ठाणे जिले के कल्याण डोंबिवली नगर निगम की आयुक्त रह चुकी हैं।

    Maharashtra: सास की हत्या कर बोरे में भरी लाश, फिर फरार हुई कातिल बहू; जालना में चौंकाने वाला मामला