Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railways: रेलवे ने पालघर के निवासियों को दी सौगात, बंद की गई कई ट्रेनों को किया बहाल; RTI से ली गई मदद

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 11:28 PM (IST)

    महाराष्ट्र के पालघर निवासियों की ढाई साल की लड़ाई रंग लाई है। पालघर स्टेशन पर पहले कई ट्रेनों के ठहराव को रद्द कर दिया गया था लेकिन अब सभी ट्रेनें यहां रुककर जाएंगी।पालघर स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में स्वराज एक्सप्रेस बांद्रा अजमेर एक्सप्रेस और मैसूर अजमेर एक्सप्रेस शामिल हैं।

    Hero Image
    रेलवे ने पालघर के निवासियों को दी सौगात, बंद की गई कई ट्रेनों को किया बहाल।

    मुंबई, (राजेंद्र बी अकलेकर) मिड-डे। महाराष्ट्र के पालघर निवासियों की ढाई साल की लड़ाई रंग लाई है। पालघर स्टेशन पर पहले कई ट्रेनों के ठहराव को रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब सभी ट्रेनें यहां रुककर जाएंगी। पालघर स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों में स्वराज एक्सप्रेस, बांद्रा अजमेर एक्सप्रेस और मैसूर अजमेर एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा दादर-भगत-की-कोठी एक्सप्रेस भी स्टेशन पर रुकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीआई से मिली जानकारी

    इस मामले पर पालघर के स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य विराग म्हात्रे ने कहा कि शुरुआत में पश्चिम रेलवे ने खराब संरक्षण के कारण कम कमाई का हवाला देते हुए ट्रेनों की बहाली से सीधे इनकार कर दिया था। हालांकि बाद में इस संबंध में एक आरटीआई दायर की गई, जिसमें पता चला कि इन ट्रेनों की कमाई रेलवे द्वारा निर्धारित मानदंडों के काफी करीब थी, जिसने हमें डब्ल्यूआर अधिकारियों पर इन स्टॉपेज को फिर से बहाल करने के लिए रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजने के लिए दबाव बनाने में मदद की।

    यात्री संघों ने किया खुशी का इजहार

    समिति के अन्य सदस्य हिमांशु वर्तक ने बताया कि पालघर में ठहराव होने से बोरीवली में भीड़भाड़ कम करने में सहायता मिलती है। वहीं, यात्री संघों से जुड़े प्रथमेश प्रभुतेंदोलकर और हृदयनाथ प्रभाकर म्हात्रे तर्क देते हैं कि पालघर जिला मुख्यालय है। ऐसे में रेलवे यहां मनमर्जी से ट्रेनों का ठहराव बंद नहीं कर सकती। उन्होंने ठहराव फिर से बहाल होने पर खुशी जताई।

    यात्रियों ने मिड-डे को दिया धन्यवाद

    मालूम हो कि मिड-डे ने साल 2020 से लेखों की एक श्रृंखला के माध्यम से पालघर में रेल यात्रियों के बीच बढ़ते असंतोष को फॉलो कर रहा है। करीब ढाई साल की लड़ाई के बाद अपनी सभी ट्रेनों को स्टेशन पर वापस लाने के लिए पालघर के यात्रियों ने मिड-डे को धन्यवाद दिया।