Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    INDIA Meeting: महाराष्ट्र में INDI गठबंधन की अहम बैठक, संजय राउत ने कहा- '2-3 सीटों पर कुछ मतभेद...'

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 10:48 AM (IST)

    रविवार को बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी नेताओं के बीच वर्चुअल मीटिंग हुई थी और इसके बाद दिल्ली और पंजाब में सीट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सोमवार को बैठक का आयोजन हुआ था। सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली पंजाब बिहार यूपी और महाराष्ट्र के लिए आम राय नहीं बन पाई है।

    Hero Image
    सीट बंटवारे को लेकर संजय राउत ने दिया बयान

    एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर INDI गठबंधन के बीच मंथन जारी है। दरअसल, सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली, पंजाब, बिहार, यूपी और महाराष्ट्र के लिए आम राय नहीं बन पाई है। इस बीच, आज महाराष्ट्र में सीटों के मुद्दे पर गठबंधन की  बैठक होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीट बंटवारे को लेकर बैठक

    महाराष्ट्र में आयोजित विपक्षी गठबंधन की बैठक में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के नेता शामिल होंगे। सबसे पहले रविवार को बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी नेताओं के बीच वर्चुअल मीटिंग हुई थी और इसके बाद दिल्ली और पंजाब में सीट बंटवारे को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सोमवार को बैठक का आयोजन हुआ था।

    'सीट बंटवारे को लेकर लड़ाई नहीं'

    इस बैठक को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, "हमने महाराष्ट्र की सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए आज यहां एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी को बुलाया गया है। महाराष्ट्र में सीटों को लेकर कोई लड़ाई नहीं है। 2-3 सीटों पर कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम इस पर चर्चा करेंगे।"

    शाम 4 बजे शुरू होगी बैठक

    महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर ये बैठक 4 बजे से दिल्ली में कांग्रेस नेता मुकल वासनिक के घर पर होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से बालासाहेब थोरात, अशोक चव्हाण और नाना पटोले शामिल होंगे। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) की तरफ से संजय राउत, एनसीपी की ओर से शरद पवार मीटिंग में आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Maharashtra: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर 10 जनवरी को आएगा फैसला, निर्णय पर टिका है शिंदे सरकार का भविष्य

    यह भी पढ़ें: Maharashtra: बालासाहेब जीवित होते तो राम मंदिर और अनुच्छेद 370 के लिए पीएम मोदी की पीठ थपथपाते, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान