'संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए साथ आया विपक्ष', I.N.D.I.A. नेताओं ने बताया गठबंधन का उद्देश्य
I.N.D.I.A. Mumbai Meet इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस के नेताओं ने बताया कि आखिर इस विपक्षी गठबंधन का उद्देश्य क्या है। राजद नेता लालू यादव ने कहा कि मोदी सरकार गरीबी बेरोजगारी और किसानों के कल्याण के मुद्दों से निपटने में विफल रही है। गठबंधन की बैठक में हम एक साझा कार्यक्रम बनाने पर काम करेंगे। हमें एक-पर-एक (भाजपा के विरुद्ध साझा उम्मीदवार खड़ा करना) चुनाव लड़ना होगा।

मुंबई, पीटीआई। I.N.D.I.A. Mumbai Meet: विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के नेताओं ने गुरुवार को कहा कि वे देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं और सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक साझा कार्यक्रम बनाएंगे। आइएनडीआइए की दो दिवसीय बैठक यहां ग्रैंड हयात होटल में हो रही है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश की एकता व संप्रभुता को मजबूत करना और संविधान व लोकतंत्र की रक्षा करना समय की मांग है।
राजद नेता ने कहा,"मोदी सरकार गरीबी, बेरोजगारी और किसानों के कल्याण के मुद्दों से निपटने में विफल रही है। गठबंधन की बैठक में हम एक साझा कार्यक्रम बनाने पर काम करेंगे। हमें एक-पर-एक (भाजपा के विरुद्ध साझा उम्मीदवार खड़ा करना) चुनाव लड़ना होगा।
लोग समाज को बांटने वालों को करारा जवाब देंगे: तेजस्वी यादव
लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले अगस्त में महागठबंधन बिहार की सत्ता में आया था और लालू प्रसाद यादव व जदयू के नेता नीतीश कुमार ने एक बड़े विपक्षी गठबंधन के लिए सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ लाने पर काम करने का फैसला किया।
उन्होंने आगे कहा कि एक वर्ष बाद हम आइएनडीआइए के रूप में तीसरी बार मिल रहे हैं। लोग उचित विकल्प चाहते हैं और आइएनडीआइए इसकी पेशकश कर रहा है। लोग समाज को बांटने वालों को करारा जवाब देंगे।
तेजस्वी ने कहा,"अगर हम उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे तो लोग हमें माफ नहीं करेंगे।
युवा देश की ताकत: महबूबा मुफ्ती
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि युवा देश की ताकत हैं। उन्होंने कहा,"जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक के नेताओं ने युवाओं को दिशा देने के लिए काम किया और जेएनयू, आइआइएम व इसरो जैसे संस्थान स्थापित किए।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आइएनडीआइए के गठन का उद्देश्य देश को बचाना है।
उन्होंने कहा,"देश का संघीय ढांचा खतरे में है। जो राज्य उन्हें (भाजपा) जनादेश नहीं देते, उन्हें परेशान किया जा रहा है। गठबंधन सीटों की संख्या बढ़ाने या घटाने के लिए नहीं, बल्कि देश बचाने के लिए है।
गठबंधन को लेकर हेमंत सोरेन ने क्या कहा?
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले दल देश, इसके लोकतंत्र और संविधान के बारे में अपने विचार रखेंगे। आप के नेता राघव चड्ढा ने कहा,"उन्हें आइएनडीआइए शब्द से नफरत है और वे इसको एक आतंकवादी संगठन से भी जोड़ रहे हैं। यह सिर्फ नफरत नहीं है, बल्कि डर भी है कि अगर गठबंधन सफल हुआ तो क्या होगा।
गठबंधन देश को एकजुट करने का काम कर रहा है: मनोज झा
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि आइएनडीआइए के नेता लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए एक साथ आए हैं। राजद नेता मनोज झा ने कहा कि गठबंधन देश को एकजुट करने का काम कर रहा है। यह सिर्फ पार्टियों का गठबंधन नहीं बल्कि विचारों का गठबंधन है।
उन्होंने आगे कहा कि देश को हीलिंग की जरूरत है और यह गठबंधन देश के पुनर्निर्माण व सत्तारूढ़ दल को आईना दिखाने के लिए है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि आइएनडीआइए के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया ने प्रधानमंत्री और भाजपा को परेशान कर दिया है।
राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि आइएनडीआइए के सामने नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियों से हुए नुकसान की भरपाई करने की चुनौती है, जिसके परिणामस्वरूप मुद्रास्फीति और बेरोजगारी हुई है। भाजपा को हमारे गठबंधन के नाम से दिक्कत है। इसका मतलब है कि हम अच्छा कर रहे हैं।
आइएनडीआइए ने मोदी की नींद उड़ाई : अधीर रंजन
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आइएनडीआइए ने प्रधानमंत्री मोदी की नींद उड़ा दी है। उन्होंने भाजपा नेता संबित पात्रा को सलाह दी कि वह प्रधानमंत्री के लिए नींद की गोलियों का प्रबंध करें।
वहीं, पार्टी नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा कि भाजपा घबराई हुई है क्योंकि उसने कभी उम्मीद नहीं की थी कि कई सारे राज्यों की इतनी पार्टियां एक साथ आ जाएंगी। उन्होंने कहा कि हर कोई संविधान को मजबूत करना चाहता है। संविधान को मजबूत करने के मुख्य उद्देश्य से ही ये दल एक साथ आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।