Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: ठाणे में लाखों के सामान की तस्करी, ट्रक से बरामद हुआ 20 लाख रुपये का गुटखा

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 04 Mar 2023 11:02 AM (IST)

    महाराष्ट्र के ठाणे शहर में गुटखा तस्करी करने वाले ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को ट्रक से 20 लाख रुपये का गुटखा बरामद हुआ है। साथ ही उसमें गुटखे के अलावा 10.73 लाख रुपये मूल्य की दवाएं जीईएल और अन्य उत्पाद भी बरामद हुए हैं।

    Hero Image
    : ठाणे में लाखों के सामान की तस्करी, ट्रक से बरामद हुआ 20 लाख रुपये का गुटखा

    मुंबई, पीटीआई। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में लाखों का गुटखा तस्करी की घटना सामने आई है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 20 लाख रुपये की गुटखा तस्करी करने वाले ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कलवा में परसिक सर्किल के पास शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे ट्रक को देखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक से बरामद हुआ 20 लाख रुपये का गुटखा

    ठाणे पुलिस ने जब परसिक सर्किल के पास ट्रक की तलाशी शुरू की थी, तो उस दौरान पुलिस को पता चला कि गाड़ी से लाखों के गुटखे की तस्करी की जा रही है। ट्रक में 20 लाख रुपये के गुटखे के अलावा, दवाइयां और अन्य उत्पाद भी बरामद हुए हैं। कालवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक के आगे के हिस्से में 10.73 लाख रुपये मूल्य के दवाओं, जीईएल और कुछ अन्य उत्पादों के बक्से रखे गए थे, जबकि गुटखा पिछले हिस्से में लोड किया गया था।

    विभिन्न धाराओं के तहत ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

    ठाणे पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुटखा तस्करी करने वाले आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने उसके लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 328 (जहर के माध्यम से चोट पहुंचाना), 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत रूप से लागू आदेश की अवहेलना), 272 (बिक्री के इरादे से भोजन या पेय का अपव्यय) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Post-Budget Webinar: 'इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में तेजी से आगे बढ़ रहा भारत', PM बोले-2047 तक बनेंगे विकसित देश

    परिवहन कंपनी के मालिक और अन्य 4 भी रडार पर

    ठाणे पुलिस अधिकारी ने ट्रक के ड्राइवर के अलावा अन्य छह व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। अन्य आरोपियों में परिवहन कंपनी के मालिक और चार लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके 15 लाख रुपये के वाहन को जब्त कर लिया गया है। हालांकि पुलिस ने यह भी कहा कि अभी मामले में आगे की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें-  Mumbai: संदीप देशपांडे अटैक केस में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को हिरासत में लिया