Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कमरे में जा रही है इसका मतलब ये नहीं कि महिला सेक्स के लिए तैयार है', यौन उत्पीड़न मामले पर बॉम्बे HC की सख्त टिप्पणी

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 02:14 PM (IST)

    बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा बेंच ने टिप्पणी की कि यदि कोई महिला किसी पुरुष के साथ होटल में कमरे में जाती है तो इसका यह मतलब नहीं कि उसने यौन संबंध के लिए तैयार है। न्यायमूर्ति भारत पी. ​​देशपांडे इस मामले पर सुनवाई करते हुए ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलट दिया। वहीं आरोपी के खिलाफ मुकदमा जारी रखा है।

    Hero Image
    यौन उत्पीड़न मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलटा।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न मामले में एक बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा बेंच एक अहम फैसला सुनाया। अगर कोई महिला किसी पुरुष के साथ होटल में कमरे में जाती है तो इसका यह मतलब नहीं कि उसने यौन संबंध के लिए अपनी रजामंदी दे दी है। हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के एक आदेश को रद्द कर दिया था, जिसमें आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न केस को रद्द कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायालय ने मार्च 2021 में ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित आरोपी को जेल से छोड़ने के आदेश को रद्द कर दिया। आरोपी गुलशेर अहमद के खिलाफ बलात्कार का मामला बंद कर दिया गया था।

    आरोपी ने कहा था कि चूंकि महिला ने होटल का कमरा बुक कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और आरोपी के साथ उसमें ठहरी थी, इसलिए उसने कमरे के अंदर हुए यौन संबंध के लिए सहमति दी थी।

    हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलटा

    न्यायमूर्ति भारत पी. ​​देशपांडे ने इस बात पर जोर दिया कि यदि यह मान भी लिया जाए कि महिला ने पुरुष के साथ कमरे में प्रवेश किया था, तो भी इसे किसी भी तरह से सेक्स के लिए उसकी सहमति नहीं माना जा सकता।

    हाईकोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट ने फैसला सुनाने में गलती की है। कोर्ट ने आरोपी के दावे को खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा जारी रखा है।

    पीड़िता ने क्या कहा?

    बार एंड बेंच के अनुसार, मामला साल 2020 के मार्च महीने का है। महिला ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसे विदेश में निजी नौकरी का ऑफर दिया था। आरोपी महिला को जॉब के लिए एजेंसी से मिलने के बहाने धोखे से कमरे में ले आया था।

    पीड़िता का आरोप था कि कमरे में जाते ही आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर यौन उत्पीड़न किया। महिला के अनुसार, जब आरोपी बाथरूम गया तब वह कमरे और होटल से भाग गई और पुलिस को घटना के बारे में बताया।

    यह भी पढ़ेंJustice Sanjeev Khanna: कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना, जो बने देश के नए CJI; कई बड़े मामलों का कर चुके हैं निपटारा