Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Goa Politics: गोवा स्पीकर ने अपनी ही पार्टी के मंत्री को किया बेनकाब, विपक्ष ने मांगा गोविंद गौडे का इस्तीफा

    Updated: Sat, 03 Feb 2024 09:17 AM (IST)

    गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवाडकर द्वारा विशेष अनुदान के कथित दुरुपयोग को लेकर कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे पर लगाए गए आरोपों के बाद गोवा में विपक्षी दलों ने कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे का इस्तीफा मांगा है। एसटी समुदाय से आने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता तवाडकर ने कहा कि वह मंत्री की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो बिना किसी प्रोटोकॉल के व्यवहार कर रहे हैं।

    Hero Image
    Goa Politics: गोवा स्पीकर ने अपनी ही पार्टी के मंत्री को किया बेनकाब

    आईएएनएस, पणजी। गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवाडकर द्वारा 'विशेष अनुदान' के कथित दुरुपयोग को लेकर कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे पर लगाए गए आरोपों के बाद गोवा में विपक्षी दलों ने कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे का इस्तीफा मांगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटी समुदाय से आने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता तवाडकर ने कहा कि वह मंत्री की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो बिना किसी प्रोटोकॉल के व्यवहार कर रहे हैं।

    तवाडकर ने कहा, मैं पहली बार ऐसी घटना देख रहा हूं कि मेरी सरकार का कोई मंत्री गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कर रहा है...अनुशासनहीन हो रहा है और जो प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहा है। मुझे इस बात का दुख है। ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।

    उनके अनुसार, कला और संस्कृति विभाग ने उन परिवारों को धन जारी किया है जिन्होंने कई संगठन बनाए हैं और उन कार्यक्रमों को आयोजित करने में विफल रहे हैं जिनके लिए अनुदान जारी किया गया था।

    तवाडकर द्वारा अपनी ही पार्टी के मंत्री पर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष ने गौडे से इस्तीफा देने और जांच का सामना करने की मांग की है।

    गोवा फॉरवर्ड के विधायक विजय सरदेसाई ने कहा, स्पीकर रमेश तवाडकर का आरोप गंभीर है, कार्रवाई अपरिहार्य है। कला और संस्कृति मंत्रालय में घोटाले के उनके आरोप और मंत्री द्वारा धन के दुरुपयोग के उनके आरोप को अत्यंत गंभीरता और ध्यान से देखा जाना चाहिए।

    सरदेसाई ने कहा, मैं सही साबित हो रहा हूं क्योंकि मैंने पहले भी कई बार यह मुद्दा उठाया है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सरकार को तुरंत इस मामले की व्यापक और स्वतंत्र जांच शुरू करनी चाहिए। विधानसभा के पीठासीन अधिकारी की ऐसी तीखी टिप्पणियों से मंत्री की स्थिति अब अस्थिर हो गई है और मैं मांग करता हूं कि वह पद छोड़ दें और जांच का सामना करें।

    कला एवं संस्कृति मंत्री पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए जीपीसीसी अध्यक्ष अमित पाटकर ने भी उनके इस्तीफे की मांग की। पिछले 10 साल से हम बार-बार कहते आ रहे हैं कि बीजेपी सरकार भ्रष्ट है।

    पाटकर ने कहा, आज विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवाडकर ने भी आरोप लगाया कि कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौडे एक घोटाले में शामिल हैं। उन्होंने विशेष अनुदान का दुरुपयोग किया है। उन्हीं मंत्री पर कला अकादमी के नवीनीकरण कार्य में 90 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप है। लेकिन बीजेपी उनके खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रही है। वे एक भ्रष्ट मंत्री को बचा रहे हैं।

    उन्होंने कहा, यह शायद पहला मामला है जिसमें स्पीकर ने अपनी ही पार्टी के किसी सदस्य को भ्रष्टाचार में शामिल होने का पर्दाफाश किया है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में आज कॉमनवेल्थ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, समारोह में सीमा पार की चुनौतियां रहेंगी मुख्य विषय

    यह भी पढ़ें- ओडिशा-असम को आज 79 हजार करोड़ की सौगात देंगे पीएम मोदी, गुवाहाटी में कामाख्या दिव्य परियोजना की रखेंगे नींव