Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में आज कॉमनवेल्थ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, समारोह में सीमा पार की चुनौतियां रहेंगी मुख्य विषय

    Updated: Sat, 03 Feb 2024 06:30 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में कामनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (सीएलईए)-कामनवेल्थ अटार्नी और सालिसिटर जनरल कांफ्रेंस (सीएएसजीसी) 2024 का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ के मुताबिक इस अवसर पर मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। इस सम्मेलन का विषय ‘न्याय वितरण में सीमा-पार चुनौतियां’ है। इसमें कानून और न्याय से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे न्यायिक परिवर्तन और कानूनी कार्य प्रणाली के नैतिक आयाम पर चर्चा की जाएगी।

    Hero Image
    दिल्ली में आज कॉमनवेल्थ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (सीएलईए)-कामनवेल्थ अटार्नी और सालिसिटर जनरल कांफ्रेंस (सीएएसजीसी) 2024 का उद्घाटन करेंगे।

    आधुनिक शिक्षा पर विचार-विमर्श किया जाएगा

    पीएमओ के मुताबिक, इस अवसर पर मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। इस सम्मेलन का विषय ‘न्याय वितरण में सीमा-पार चुनौतियां’ है। इसमें कानून और न्याय से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे न्यायिक परिवर्तन और कानूनी कार्य प्रणाली के नैतिक आयाम, कार्यकारी जवाबदेही और अन्य बातों के अलावा आधुनिक कानूनी शिक्षा पर पुन: ध्यान देने के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष गोलमेज सम्मेलन का भी होगा आयोजन

    इस सम्मेलन में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों के साथ–साथ एशिया–प्रशांत, अफ्रीका और कैरेबियन में फैले राष्ट्रमंडल देशों के अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर शामिल होंगे। यह सम्मेलन राष्ट्रमंडल देशों की कानूनी बिरादरी के विभिन्न हितधारकों में बातचीत के लिए एक विशिष्‍ट मंच के रूप में कार्य करता है।

    इस सम्‍मेलन में कानूनी शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय न्याय वितरण में चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक व्यापक रोडमैप विकसित करने के उद्देश्य से अटॉर्नियों और सॉलिसिटर जनरलों के लिए एक विशेष गोलमेज सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Weather Updates: कड़ाके की ठंड के साथ भीषण कोहरे से ढका दिल्ली-जयपुर मार्ग, गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

    यह भी पढ़ें- Donald Trump: कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के मुकदमे को किया स्थगित, चार मार्च को होने वाली थी सुनवाई