Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र में मस्जिद में हुआ धमाका, पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा; गांव में सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 02:02 PM (IST)

    महाराष्ट्र के बीड जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक मस्जिद में जिलेटिन की छड़ों से धमाका हुआ है। पुलिस के मुताबिक धमाके में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

    Hero Image
    बीड जिले में मस्जिद में हुआ धमाका। ( सांकेतिक फोटो )

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के बीड जिले में एक मस्जिद में धमाके का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक कथित तौर पर यह धमाका जिलेटिन की छड़ों से हुआ है। पुलिस ने जानकारी दी कि धमाके में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। घटना रात लगभग ढाई बजे की है। पुलिस के मुताबिक यह घटना बीड जिले की जियोराई तहसील के अर्धा मसला गांव की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंदर का हिस्सा क्षतिग्रस्त

    पुलिस ने जानकारी दी है कि धमाके में मस्जिद का अंदरूनी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। इस सिलसिले में दो लोगों को पकड़ा गया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

    गांव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

    एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि कानून-व्यवस्था के लिहाज से गांव में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। अधिकारियों के मुताबिक एक व्यक्ति मस्जिद के पिछले हिस्से से घुसा और कथित तौर पर वहां जिलेटिन की कुछ छड़ें रख दीं। कुछ ही देर में धमाका हो गया।

    गांव के प्रधान ने दी सूचना

    गांव के प्रधान ने सुबह करीब चार बजे तलवाड़ा पुलिस को इसकी सूचना दी। एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में मस्जिद का आंतरिक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने के बाद बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) के साथ फोरेंसिक साइंस टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

    पुलिस ने की अफवाह न फैलाने की अपील

    पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी है कि धमाके के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कानून के अनुसार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करने की अपील की।

    यह भी पढ़ें: नेपाल हिंसा में ओली सरकार का एक्शन, पूर्व राजा की सुरक्षा घटाई, नुकसान की वसूली भी उन्हीं से होगी

    यह भी पढ़ें: पुतिन की कार में भीषण विस्फोट, कौन था सवार... अभी खुलासा नहीं; दुनियाभर में वायरल हुआ वीडियो