Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra में उद्धव गुट को लगा फिर झटका, पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े एकनाथ शिंदे के गुट में हुए शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 02:58 PM (IST)

    महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे गुट के पूर्व विधायक कृष्‍णा हेगड़े एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल हो गए। इससे पहले सांसद गजानन कीर्तिकर ने भी यह रुख अपनाया। 30 जून को एकनाथ शिंदे के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद से राज्‍य में सियासी घमासान जारी है।

    Hero Image
    पूर्व विधायक कृष्‍णा हेगड़े हुए शिंदे के गुट में शामिल

    मुंबई (महाराष्‍ट्र), एजेंसी। महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) की अगुवाई वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को फिर से एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके खेमे के पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े (Krishna Hegde) सोमवार को एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल हो गए। इससे पहले दिग्‍गज नेता और सांसद गजानन कीर्तिकर (Gajanan Kirtikar) भी हाल ही में पूर्व मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट का दामन छोड़कर एकनाथ शिंदे के शिविर में शामिल हुए हैं। मालूम हो कि एकनाथ शिंदे ने इसी साल 30 जून को महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्धव ठाकरे को लगा बड़ा झटका, चंपासिंह थापा और मोरेश्वर राजे शिंदे गुट में शामिल; क्या हैं सियासी मायने?

    मालूम हो कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने इसी साल 30 जून को महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। ऐसा तब हआ जब शिंदे गुट के 39 विधायकों ने महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) से अलग होकर भाजपा का समर्थन किया था। इस घटना के बाद से महाराष्‍ट्र में शिवसेना के दोनों गुटों में तकरार जारी है। दोनों के बीच 'असली शिवसेना कौन' होने को लेकर लड़ाई चल रही है। 

    बीते 11 अक्‍टूबर को चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को दो तलवार और एक ढाल का चुनाव चिन्‍ह दिया। इसके एक दिन पहले निर्वाचन आयोग ने सीएम शिंदे के नेतृत्‍व वाले गुट को नया नाम आवंटित किया। पार्टी का नया नाम 'बालासाहेबांची शिवसेना' रखा गया। इसी के साथ उद्धव गुट को 'मशाल चुनाव चिन्‍ह' आवंटित हुआ।  

    Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे गुट को झटका, आदित्य के क्षेत्र वरली के तीन हजार शिवसैनिक शिंदे गुट में शामिल

    मालूम हो कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे और शिंदे के नेतृत्‍व वाले दोनों ही खेमों ने अपनी पसंद के तीन-तीन वैकल्पि‍क चिन्‍ह और औपचारिक नाम भेजे थे। चुनाव आयोग ने ठाकरे गुट के लिए पार्टी के नाम के रूप में 'शिवसेना - उद्धव बालासाहेब ठाकरे' भी आवंटित किया।

    Maharashtra Politics: एकनाथ श‍िंदे गुट को मिला नया चुनाव चिह्न, EC ने 'ढाल और दो तलवार' किया आवंटित