Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बोले- वीर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को मैं नहीं मानता

    उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि स्‍वतंत्रता सेनानी पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्‍पणी को स्‍वीकार नहीं करेंगे। सावरकर जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रतीक हैं। हमारे मन में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के लिए बहुत सम्मान है।

    By AgencyEdited By: Babita KashyapUpdated: Thu, 17 Nov 2022 01:58 PM (IST)
    Hero Image
    उद्धव ठाकरे ने वीरवार कहा कि उनकी पार्टी वी डी सावरकर का बहुत सम्‍मान करती है

    मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (Shiv Sena) के एक गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने वीरवार को कहा कि उनकी पार्टी वी डी सावरकर ( V D Savarkar) का बहुत सम्‍मान करती है। वह स्‍वतंत्रता सेनानी पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्‍पणी को स्‍वीकार नहीं करेंगे। ठाकरे ने संवाददाताओं से ये भी पूछा कि केंद्र ने सावरकर को भारत रत्‍न क्‍यों नहीं दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महा विकास अघाड़ी के भाग के रूप में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना गुट ( Shiv Sena faction) का कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ गठबंधन है। अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान वाशिम जिले में मंगलवार को आयोजित एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि सावरकर जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रतीक हैं।

    राहुल गांधी ने की थी टिप्पणी

    कांग्रेस सांसद ने कहा था कि “उन्‍हें दो-तीन साल की जेल हुई थी और उन्होंने दया याचिकाएं लिखना शुरू कर दिया।” पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष ने दावा किया था कि सावरकर ने अपने बारे में एक अलग नाम से किताब लिखी थी और कहा था कि वह कितने बहादुर थे। गांधी का कहना था कि "वह अंग्रेजों से पेंशन लिया करते थे, उनके लिए कार्य करते थे और कांग्रेस के खिलाफ भी काम करते थे।"

    उद्धव ठाकरे ने वीरवार को कहा कि, हम सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी का अनुमोदन नहीं करते हैं। हमारे मन में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के लिए बहुत सम्मान और हमें पूरा विश्वास है कि इसे कभी मिटाया नहीं जा सकता।

    यह भी पढ़ें -

    भुवनेश्‍वर में नौ माह में 137 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, अक्‍टूबर में 20 की गई जान

    लिव-इन में रहने वाली युवती ने प्रेमी पर चाकू से किया हमला, बैट से भी जमकर पीटा