महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बोले- वीर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को मैं नहीं मानता
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणी को स्वीकार नहीं करेंगे। सावरकर जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रतीक हैं। हमारे मन में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के लिए बहुत सम्मान है।
मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (Shiv Sena) के एक गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने वीरवार को कहा कि उनकी पार्टी वी डी सावरकर ( V D Savarkar) का बहुत सम्मान करती है। वह स्वतंत्रता सेनानी पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणी को स्वीकार नहीं करेंगे। ठाकरे ने संवाददाताओं से ये भी पूछा कि केंद्र ने सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया।
महा विकास अघाड़ी के भाग के रूप में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना गुट ( Shiv Sena faction) का कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ गठबंधन है। अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान वाशिम जिले में मंगलवार को आयोजित एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि सावरकर जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रतीक हैं।
राहुल गांधी ने की थी टिप्पणी
कांग्रेस सांसद ने कहा था कि “उन्हें दो-तीन साल की जेल हुई थी और उन्होंने दया याचिकाएं लिखना शुरू कर दिया।” पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया था कि सावरकर ने अपने बारे में एक अलग नाम से किताब लिखी थी और कहा था कि वह कितने बहादुर थे। गांधी का कहना था कि "वह अंग्रेजों से पेंशन लिया करते थे, उनके लिए कार्य करते थे और कांग्रेस के खिलाफ भी काम करते थे।"
उद्धव ठाकरे ने वीरवार को कहा कि, हम सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी का अनुमोदन नहीं करते हैं। हमारे मन में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के लिए बहुत सम्मान और हमें पूरा विश्वास है कि इसे कभी मिटाया नहीं जा सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।