Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नवी मुंबई के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की सात गाड़ियां; किसी के हताहत होने की खबर नहीं

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 06:57 AM (IST)

    तुर्भे पुलिस थाने के एक अधिकारी अनिल चव्हाण ने बताया कि आग शाम साढ़े सात बजे लगी। दमकल की सात गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    Hero Image
    नवी मुंबई के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की सात गाड़ियां

    मुंबई, एएनआई। महाराष्ट्र के नवी मुंबई से शुक्रवार की देर शाम को भीषण आग की खबर सामने आई। बता दें कि नवी मुंबई के डंपिंग यार्ड भीषण आग लग गई, जिसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। हालांकि, आग किस वजह से लगी अभी तक इसका पता नहीं चला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, डंपिंग यार्ड में आग करीब साढ़े सात बजे लगी है। जिसके तत्काल बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गईं।

    किसी के हताहत होने की खबर नहीं

    तुर्भे पुलिस थाने के एक अधिकारी अनिल चव्हाण ने बताया कि आग शाम साढ़े सात बजे लगी। दमकल की सात गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

    मुंबई के धारावी इलाके में कपड़ा इकाइयों में लगी आग, बुजुर्ग महिला की मौत

    कपड़ा इकाइयों में लगी आग

    इससे पहले मुंबई के धारावी झुग्गी बस्ती में स्थित अशोक मिल परिसर में बुधवार को भीषण आग लगी थी। इस हादसे में 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी।

    दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि अशोक मिल परिसर में स्थित चार-पांच कपड़ा इकाइयां आग से प्रभावित हुईं हैं। कपड़ा इकाइयों में यह भीषण आग दोपहर में लगी थी। उन्होंने कहा था कि आग बिजली के तारों, बिजली के प्रतिष्ठानों, मशीनरी और परिधान इकाइयों में कपड़ों तक ही सीमित थी।

    Noida: युवती के साथ फ्लैट पर पहुंचा युवक, बाद में 20वीं मंजिल की बालकनी से लगाई छलांग; मौत

    Bridge Collapse: हिमाचल के चंबा-होली मार्ग पर बैली ब्रिज टूटने से दो टिप्पर नाले में गिरे, चालक की मौत