Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुंबई के धारावी इलाके में कपड़ा इकाइयों में लगी आग, बुजुर्ग महिला की मौत

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 07:41 PM (IST)

    अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आग बुझाने के अभियान के दौरान ग्राउंड फ्लोर पर एक बाथरूम में एक महिला फंसी मिली। उन्होंने कहा कि उसे सायन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (फोटो-मिड डे)

    Hero Image
    अधिकारी ने कहा कि यह लेवल 1 की आग थी।

    मुंबई, पीटीआई। मुंबई से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। धारावी झुग्गी बस्ती में स्थित अशोक मिल परिसर में बुधवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार-पांच कपड़ा इकाइयां आग से प्रभावित

    दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि अशोक मिल परिसर में स्थित चार-पांच कपड़ा इकाइयां आग से प्रभावित हुईं हैं। कपड़ा इकाइयों में यह भीषण आग दोपहर में लगी थी। उन्होंने कहा कि आग बिजली के तारों, बिजली के प्रतिष्ठानों, मशीनरी और परिधान इकाइयों में कपड़ों तक ही सीमित थी।

    बाथरूम में फंसी मिली महिला

    अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आग बुझाने के अभियान के दौरान ग्राउंड फ्लोर पर एक बाथरूम में एक महिला फंसी मिली। उन्होंने कहा कि उसे सायन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    लेवल 1 की थी आग

    अधिकारी ने कहा कि यह लेवल 1 की आग थी। आपको बता दें कि मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार, स्तर 1 की आग को मामूली आपातकालीन कॉल माना जाता है। अधिकारी ने कहा कि दमकल की चार गाड़ियां, तीन जंबो टैंकर और दमकल की दो बाइकें घटनास्थल पर तत्काल पहुंच गई हैं, आग पर काबू पाया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें - बालों को सुंदर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल खतरनाक- स्टडी

    ये भी पढ़ें - Fact Check Story : फिल्म ‘जीरो’ के रिव्यू को ‘पठान’ से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा है वायरल