Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासिक में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टैंपो की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत; धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 01:06 AM (IST)

    महाराष्ट्र के नासिक में मुंबई हाईवे पर स्थित फ्लाईओवर पर एक ट्रक और टैंपो की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई है। टैंपो में कुल 16 लोग सवार थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सभी लोग धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। तभी अयप्पा मंदिर के निकट टैंपो की ट्रक से भिड़ंत हो गई।

    Hero Image
    नासिक में अयप्पा मंदिर के पास हुआ बड़ा सड़क हादसा। ( फोटो- एएनआई )

    पीटीआई, नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले के द्वारका सर्किल में रविवार को एक टैंपो और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की जान चली गई। इस दुर्घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम साढ़े सात बजे अयप्पा मंदिर के निकट हुई। उन्होंने बताया कि टैंपो में 16 यात्री सवार थे। वे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैंपो चालक ने खाया नियंत्रण 

    टैंपो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और लोहे की छड़ से लदे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। कुछ घायलों की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि पुलिस और दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया।

    घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

    घायलों का जिला अस्पताल और कुछ निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Los Angeles में नहीं रुक रही आग की रफ्तार, खंडहरों में तब्दील इमारतें; जानिए अब तक का पूरा अपडेट


    यह भी पढ़ें: हफ्ते में 90 घंटे काम पर छिड़ी बहस, अब PM मोदी की खास टीम के सदस्य ने कहा- यह मूर्खता है