FEMA Investigation: ईडी ने हीरानंदानी ग्रुप पर कसा शिकंजा, फेमा जांच में निरंजन और दर्शन से पूछताछ की
Hiranandani Group Investigation प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सोमवार को विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में मुंबई स्थित रियल्टी कंपनी हीरानंदानी ग्रुप के प्रमोटर निरंजन हीरानंदानी से पूछताछ की। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत की जा रही जांच में निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी को केंद्रीय एजेंसी ने अपने कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था।

पीटीआई, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सोमवार को विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में मुंबई स्थित रियल्टी कंपनी हीरानंदानी ग्रुप के प्रमोटर निरंजन हीरानंदानी से पूछताछ की।
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत की जा रही जांच में निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी को केंद्रीय एजेंसी ने अपने कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था।
ग्रुप के चार परिसरों की तलाशी ले चुकी है ईडी
प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले महीने मुंबई और उसके आसपास ग्रुप के चार परिसरों की तलाशी ली थी। हीरानंदानी ग्रुप के द्वारा विदेशी लेनदेन के अलावा, केंद्रीय एजेंसी समूह के प्रमोटरों से जुड़े ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह स्थित ट्रस्ट के लाभार्थियों की भी जांच कर रही है।
फेमा की जांच में ईडी के साथ सहयोग करेंगे- हीरानंदानी ग्रुप
हीरानंदानी ग्रुप ने कहा है कि वह फेमा की इस जांच में ईडी के साथ सहयोग करेगा। वहीं, आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ईडी की यह जांच टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ की जा रही फेमा जांच से नहीं जुड़ी है।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लगाया था आरोप
बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर गिफ्ट के बदले दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अदाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था।
महुआ का किसी भी तरह के गिफ्ट लेने से इनकार
दूसरी तरफ महुआ मोइत्रा ने किसी भी तरह के गिफ्ट मिलने से इनकार किया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें अदाणई समूह की डील्स पर सवाल उठाने के लिए निशाना बनाया जा रहा है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।