Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmer Protest: अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज करने पर डटे किसान, बुधवार को अलग-अलग राज्यों से करेंगे दिल्ली कूच

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 04 Mar 2024 04:09 PM (IST)

    Farmer Protest हजारों किसानों ने पिछले महीने दिल्ली चलो (आओ दिल्ली चलें) मार्च शुरू किया था लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें राजधानी से लगभग 200 किमी (125 मील) उत्तर में आंसू गैस और पानी की बौछार से रोक दिया। अपनी फसलों के लिए अधिक कीमत की मांग कर रहे किसानों ने कई दौर की विफल वार्ता के बाद अपना विरोध तेज कर दिया है।

    Hero Image
    बुधवार को किसान दिल्ली के लिए करेंगे कूच (फाइल फोटो)

    रायटर्स, मुंबई। देश के किसान धरने पर बैठे हैं। अपनी मांगों को लेकर सभी किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करने को तैयार हैं। पंजाब-हरियाणा के साथ ही कई और राज्यों के किसान दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच, किसान नेताओं ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में 10 मार्च को चार घंटे का देशव्यापी 'रेल रोको' का आह्वान भी किया है। धरने पर बैठे किसान बुधवार से बस और ट्रेन द्वारा राजधानी नई दिल्ली में प्रवेश करके और उन सभी सीमाओं पर अपनी संख्या बढ़ाकर अपना विरोध प्रदर्शन बढ़ाने की योजना बना रहे हैं जो वर्तमान में ट्रैक्टरों द्वारा अवरुद्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारों किसानों ने पिछले महीने "दिल्ली चलो" (आओ दिल्ली चलें) मार्च शुरू किया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें राजधानी से लगभग 200 किमी (125 मील) उत्तर में आंसू गैस और पानी की बौछार से रोक दिया। अपनी फसलों के लिए अधिक कीमत की मांग कर रहे किसानों ने कई दौर की विफल वार्ता के बाद अपना विरोध तेज कर दिया है।

    बुधवार को ट्रेनों और बसों से नई दिल्ली पहुंचेंगे किसान

    किसान नेता रमनदीप सिंह मान ने रॉयटर्स को बताया कि दक्षिण में केरल से लेकर मध्य भारत में मध्य प्रदेश तक विभिन्न राज्यों के किसान बुधवार को ट्रेनों और बसों से नई दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, "पंजाब और हरियाणा के किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ मौजूदा विरोध स्थलों पर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। वे केवल ट्रैक्टरों के साथ नई दिल्ली में प्रवेश करने का प्रयास करेंगे।"

    तीन हजार से ज्यादा किसान धरने पर बैठे

    हजारों किसान (मुख्य रूप से उत्तरी राज्यों पंजाब और हरियाणा से) लगभग 3,000 ट्रैक्टरों के साथ, तीन सीमाओं पर बैठे हुए हैं जिन्हें पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने बैरिकेड्स लगाकर रोक रखा है। बीते दिन हुए किसानों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुईं (जिनमें लाठीचार्ज और ड्रोन द्वारा गिराए गए आंसू गैस के गोले भी शामिल हैं)। किसानों का कहना है कि झड़प में कम से कम एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है जबकि दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन के जरिए कांग्रेस का मोदी सरकार पर वार, खरगे बोले- अन्नदाताओं के साथ दुश्मन जैसा हो रहा व्यवहार