Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India: कॉकपिट मामले में DGCA ने पायलट का लाइसेंस किया सस्पेंड, सुरक्षा मानकों का बताया उल्लंघन

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 10:23 PM (IST)

    कॉकपिट नियमों के उल्लंघन के बाद DGCA ने पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है और पायलट के लाइसेंस को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। बता दें पायलट ने एक महिला को दिल्ली से लेह जाने वाली फ्लाइट एआई-458 के कॉकपिट में अंदर आने की अनुमति दी थी। DGCA ने कॉकपिट नियमों के उल्लंघन के बारे में चिंता भी जताई है।

    Hero Image
    DGCA ने पायलट का लाइसेंस पूरे एक साल के लिए निलंबित कर दिया है।

    मुंबई, पीटीआई। डीजीसीए ने इस माह की शुरुआत में चंडीगढ़-लेह फ्लाइट के कॉकपिट में एक बाहरी महिला को बिठाने पर एअर इंडिया के एक पायलट का लाइसेंस एक साल के लिए निलंबित कर दिया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान जारी करके कहा कि उन दिन ड्यूटी पर कमान संभालने वाले पायलट का लाइसेंस पूरे एक साल के लिए निलंबित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DGCA ने नियमों का बताया उल्लंघन

    तीन जून की घटना के बाद से डीजीसीए ने दोनों पायलटों के खिलाफ जांच लंबित रहने तक उड़ान भरने पर रोक लगा दी है। डीजीसीए के सुरक्षा मानकों के अनुसार अनाधिकृत लोगों को कॉकपिट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है। ऐसे किसी भी प्रवेश को नियमों का उल्लंघन माना जाता है।

    डीजीसीए के बयान के अनुसार इसी माह तीन जून की घटना में एअर इंडिया की फ्लाइट एआइ-458 (चंडीगढ़-लेह) में एक पायलट की महिला मित्र ने प्रवेश किया था। लेकिन वरिष्ठ पायलट ने भी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी। इसलिए एयरक्राफ्ट नियम 1937 के तहत अपने अधिकार का दुरुपयोग करने पर आरोपित पायलट का लाइसेंस एक साल के लिए निलंबित किया गया है। जबकि वरिष्ठ पायलट के आपत्ति नहीं जताने पर उनका लाइसेंस एक माह के लिए निलंबित किया गया है।