Maharashtra Politics: सावरकर मामले में राहुल गांधी के बयान पर देवेंद्र फडणवीस ने किया पलटवार
Maharashtra Politics सावरकर को अंग्रेजों का सर्वेंट बताने वाले राहुल गांधी के बयान के बाद देवेंद्र फडणवीस दो पत्र इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए हैं। इनमें से एक की आखिरी लाइन में लिखा है कि योर एक्सिलेंस ओबीडिएंट सर्वेंंट एमके गांधी।

मुंबई, आनलाइन डेस्क। Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर मचे घमासान के बीच देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने ट्वीट में लिखा कि राहुल जी, कल आपने मुझे एक पत्र की अंतिम पंक्तियां पढ़ने को कहा था। चलो, अब कुछ दस्तावेज आज मैं आपको पढ़ने देता हूं। हम सब के आदरणीय महात्मा गांधी जी का यह पत्र आपने पढ़ा? क्या वैसी ही अंतिम पंक्तियां इस में मौजुद है, जो आप मुझे पढ़वाना चाहते थे?
राहुल के बयान पर फडणवीस का पलटवार
सावरकर को अंग्रेजों का सर्वेंट बताने वाले राहुल गांधी के बयान के बाद देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को दो पत्र इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किए हैं। इनमें से एक की आखिरी लाइन में लिखा है कि योर एक्सिलेंस ओबीडिएंट सर्वेंंट एमके गांधी। दूसरे पत्र के आखिर में लिखा है कि ओर रायल हाइनेस फेथफुल सर्वेंट एमके गांधी।
राहुल की सावरकर पर टिप्पणी से महाराष्ट्र में सियासी घमासान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर की गई टिप्पणी से वीरवार को महाराष्ट्र की सियायत में जबरदस्त घमासान मचा। खुद कांग्रेस के करीबी भी सहमत नहीं हैं। महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस के साथ शामिल शिवसेना के एक धड़े के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी वीडी सावरकर का बहुत सम्मान करती है और वह स्वतंत्रता सेनानी पर कांग्रेस नेता की टिप्पणी से कतई सहमत नहीं हैं। उधर, राहुल की टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बालासाहेबांची शिवसेना और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में भारी विरोध प्रदर्शन किया।
सावरकर के पौत्र बोले, राहुल को गिरफ्तार करो
सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। साथ ही राहुल की गिरफ्तारी की मांग की है। रंजीत ने पूर्व में सावरकर पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि अगर किसी महिला को शरद पवार का अपमान करने के आरोप में महीनों की जेल हो सकती है तो दिवंगत वीडी सावरकर तो कद में कहीं बड़े नेता थे। उधर, मुंबई पुलिस ने कहा कि वे मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से पहले सारे प्रकरण की जांच कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।