Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shraddha Murder Case: आफताब और श्रद्धा ने पति-पत्नी बनकर किराये पर लिया था फ्लैट, मुंबई पुलिस का खुलासा

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 06:14 PM (IST)

    Shraddha Murder Case मुंबई पुलिस ने बताया कि अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की बेरहमी से हत्या करने के आरोपित आफताब पूनावाला ने मुंबई के पास किराए के मकान की तलाश के दौरान उसे अपनी पत्नी बताया था।

    Hero Image
    आफताब और श्रद्धा ने पति-पत्नी बनकर किराये पर लिया था फ्लैट, मुंबई पुलिस का खुलासा। फाइल फोटो

    मुंबई, एजेंसी। Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर मर्डर केस में नित नए खुलासे हो रहे हैं। अब महाराष्ट्र में मुंबई पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा किया है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शुक्रवार को बताया कि अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) की बेरहमी से हत्या करने के आरोपित आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) ने मुंबई के पास किराए के मकान की तलाश के दौरान उसे अपनी पत्नी बताया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे बनवाया था रेंट एग्रीमेंट

    प्रेट्र के मुताबिक, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि दंपती वसई में किराए पर एक फ्लैट की तलाश कर रहे थे। तब पूनावाला ने वालकर को अपनी पत्नी बताया था, हालांकि वे शादीशुदा नहीं थे। उन्होंने शादीशुदा होने का दावा करते हुए 2019 में नायगांव (पूर्व) में एक इमारत में एक कमरे का फ्लैट किराए पर लिया था। पूनावाला के नाम पर रेंट एग्रीमेंट बना था। किरायेदार का कोई पुलिस सत्यापन नहीं किया गया था, जो कि महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में अनिवार्य है, क्योंकि हाउसिंग सोसायटी पंजीकृत नहीं थी।

    फ्लैट के मालिक को श्रद्धा को पत्नी बताकर मिलवाया था

    अक्टूबर, 2020 में वे वसई पूर्व में किराए के एक बीएचके फ्लैट में शिफ्ट हो गए थे। पूनावाला ने वालकर को अपनी पत्नी बताकर फ्लैट के मालिक से मिलवाया था। दस्तावेजों के लिए उसने अपने माता-पिता के वसई घर के विवरण के साथ अपना आधार कार्ड दिया था। हालांकि फ्लैट पूनावाला के नाम पर किराए पर लिया गया था। वालकर की तस्वीर पुलिस सत्यापन दस्तावेज से जुड़ी हुई थी, जिस पर तुलिंज पुलिस ने मुहर लगाई थी। उन्होंने सितंबर, 2021 में वसई का फ्लैट खाली कर दिया था। माना जा रहा था कि वे आसपास की दूसरी बिल्डिंग में चले गए हैं।

    साजिश के तहत मार्च में गए थे दिल्ली

    पुलिस अधिकारी ने कहा कि वहां से वे इस साल मार्च में दिल्ली चले गए थे। जिसे आफताब पूनावाला की वालकर की हत्या की साजिश के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर 18 मई को श्रद्धा वालकर (27) का गला घोंट दिया था। इसके बाद उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था। जिसे उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने निवास पर लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा और फेंक दिया था।

    यह भी पढ़ेंः परिजनों को पता थी आफताब की करतूत, इसलिए घर छोड़कर पूरा परिवार हुआ गायब