महाराष्ट्र के नासिक में तनाव, अवैध धार्मिक निर्माण से गरमाया माहौल; काठे गली में कर्फ्यू लागू
Nashik News महाराष्ट्र के नासिक जिले में कथित अवैध धार्मिक निर्माण को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात को देखते हुए नासिक जिले के द्वारका के काठे गली इलाके में आज यानी शनिवार को कर्फ्यू लगा दिया गया। इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है। पुलिस ने सुरक्षा की मद्देनजर इलाके में बैरिकेडिंग भी कर दी है।

एएनआई/डिजिटल डेस्क, नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में कथित अवैध धार्मिक निर्माण को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात को देखते हुए नासिक जिले के द्वारका के काठे गली इलाके में आज यानी शनिवार को कर्फ्यू लगा दिया गया। इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।
पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में बैरिकेडिंग भी कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काठे गली के आसपास वाली कई सड़कों को प्रशासन ने 21 फरवरी की रात को ही बंद कर दिया था। कई सड़कों के मार्ग में बदलाव किया गया था।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
यह भी पढ़ें: 'तेल अवीव को मिट्टी में मिला देंगे', ईरान ने दी ऑपरेशन चलाने की धमकी; इजरायल ने भी दिया जवाब
यह भी पढ़ें: पंजाब में 'गुमनाम' विभाग के मंत्री थे धालीवाल, 21 महीने से न कोई बैठक न स्टाफ; अब खुली सरकार की आंखें
#WATCH | Maharashtra: A dispute over an alleged illegal religious construction in the Kathe Galli area of Nashik's Dwarka led to a curfew being imposed here today.
Police personnel, security forces and barricades are in place to prevent any law and order issues. pic.twitter.com/dLQv3pVRbj
— ANI (@ANI) February 22, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।