Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 से 18 दिसंबर तक सिद्धिविनायक की मूर्ति पर लगाया जाएगा लेप, श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा मंदिर

    महाराष्ट्र के भक्तों का पूजा स्थल मुंबई के दादर का प्रसिद्ध सिद्धिविनायक गणपति मंदिर कल से अगले पांच दिनों के लिए बंद रहेगा। सिद्धिविनायक गणपति मंदिर के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। सिद्धिविनायक मंदिर 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक पांच दिनों के लिए भक्तों के दर्शन के लिए बंद रहेगा। 19 दिसंबर को दोपहर से भक्त सिद्धिविनायक की छवि के दर्शन कर सकेंगे।

    By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Tue, 10 Dec 2024 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक बंद रहेगा सिद्धिविनायक मंदिर (फाइल फोटो)

    विनोद राठौड़, मुंबई। महाराष्ट्र के भक्तों का पूजा स्थल, मुंबई के दादर का प्रसिद्ध सिद्धिविनायक गणपति मंदिर कल से अगले पांच दिनों के लिए बंद रहेगा। सिद्धिविनायक गणपति मंदिर के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं। सिद्धिविनायक मंदिर 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक पांच दिनों के लिए भक्तों के दर्शन के लिए बंद रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार, 19 दिसंबर को दोपहर से भक्त सिद्धिविनायक की छवि के दर्शन कर सकेंगे।

    सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भक्तों से अपील की है कि बुधवार 14 दिसंबर से रविवार 18 दिसंबर 2022 तक मूर्ति को सिन्दूर का लेप लगाया जाएगा। इसलिए, इस अवधि के दौरान, भक्तों को श्री की वास्तविक मूर्तियों के दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी, बल्कि वे श्री की छवि के दर्शन कर सकते हैं।

    सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है। इस बीच न्यासा ने यह भी कहा है कि इस दौरान सिद्धिविनायक दर्शन के लिए भीड़ कम होगी।

    यह भी पढ़ें- Ganesh Temple: 400 साल पुराना है यह धाम, दर्शन मात्र से बनता है कुंडली में विवाह योग