Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Temple: 400 साल पुराना है यह धाम, दर्शन मात्र से बनता है कुंडली में विवाह योग

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 02:06 PM (IST)

    भगवान गणेश की पूजा बहुत ही शुभ और मंगलकारी मानी गई है। ऐसा माना जाता है कि बप्पा की पूजा-अर्चना करने से जीवन की सभी मुश्किलें दूर होती हैं। वहीं आज हम गणेश जी के एक ऐसे धाम (Lord Ganesh Temple Nagaur) के बारे में जानेंगे जहां दर्शन मात्र से कुंडली में विवाह का योग बन जाता है तो आइए इस पवित्र धाम के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Ganesh Temple: 400 साल पुराना है यह मंदिर।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में गणेश भगवान की पूजा बेहद विशेष मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश सभी प्रकार के विघ्नों को दूर करते हैं और सभी मुरादें पूर्ण करते हैं। कहा जाता है कि किसी भी मांगलिक कार्यों की शुरुआत से पहले बप्पा की पूजा अवश्य करनी चाहिए। इससे उस कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं पड़ती है और वह सफलतापूर्वक हो जाता है। वहीं, आज हम बप्पा के एक ऐसे पवित्र धाम (Lord Ganesh Temple Naga) का जिक्र करेंगे, जहां एक बार दर्शन करने से कुंडली में विवाह योग बनता है, तो चलिए इस चमत्कारों से भरे स्थल के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    400 साल पुराना है यह मंदिर (400 Year Old Ganesh Temple)

    दरअसल, हम राजस्थान के नागौर जिले में स्थित गणेश मंदिर की बात कर रहे हैं, जहां पर एक बार दर्शन से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। यह धाम लगभग 400 साल से भी अधिक पुराना है। साथ ही बप्पा का यह एक ऐसा स्थल है जहां मोक्ष, ज्ञान, साख-शांति के साथ-साथ विवाह से भी जुड़ी सभी मुश्किलों का अंत होता है।

    कहा जाता है कि बावड़ी गांव की खुदाई के दौरान यहां पर गणेश जी की प्रतिमा प्रकट हुई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उस मूर्ति को एक चबूतरे पर स्थापित कर दिया था और पूजा-पाठ करने लगे थे। फिर धीरे-धीरे मंदिर का निर्माण हुआ था।

    दर्शन मात्र से पूरी होती हैं सभी मुरादें (Rajasthan Ganesh Temple Nagaur Manyata)

    आपको बता दें कि इसी मंदिर में बप्पा के साथ मुक्तेश्वर महादेव का मंदिर भी है। इस पवित्र स्थल में लोग दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं। हर रोज यहां पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो साधक इस पवित्र स्थान पर आते हैं और बप्पा का आशीर्वाद लेते हैं, उनके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। साथ ही समस्त बाधाओं का नाश होता है।

    यह भी पढ़ें: Kaal Bhairav Jayanti 2024 पर इन चीजों का करें दान, जरूर चढ़ाएं काशी के कोतवाल को ये चीजें, पूरे साल रहेंगे धनवान

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।