Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम फडणवीस ने राज ठाकरे से की मुलाकात, क्या BMC चुनाव साथ लड़ेगी भाजपा और MNS?

    मुंबई में आने वाले समय में बीएमसी के चुनाव होने वाले हैं और इसे लेकर अटकलें तेज हो गई है। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के दादर में स्थित राज ठाकरे के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की है। पिछले दिनों राज ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधा था अब फडणवीस और ठाकरे की मुलाकात हुई है इसे बीएमसी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Prince Gourh Updated: Mon, 10 Feb 2025 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों को लेकर बातचीत हुई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।

    आखिर क्यों हुई मुलाकात?

    भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड ने कहा कि, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख ठाकरे ने मुंबई के दादर इलाके में शिवाजी पार्क के पास स्थित अपने आवास पर सीएम फडणवीस को आमंत्रित किया था। हालांकि उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले बीएमसी के चुनाव को लेकर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, ठाकरे ने पिछले महीने सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। राज ठाकरे ने कहा था कि भाजपा ने एक बार कहा था कि करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल नेताओं को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा, लेकिन इसके बजाय उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया।

    ठाकरे के बयान के बाद भाजपा ने लगाया था आरोप

    राज ठाकरे ने पिछले साल महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे पर भी संदेह जताया था। इसके बाद भाजपा ने ठाकरे पर पार्टी के बारे में गलत जानकारी पेश करने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि वह कभी भी बातचीत या समायोजन की राजनीति में शामिल नहीं हुई।

    बता दें, मनसे प्रमुख ने 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन दिया था। लेकिन इसके बाद ठाकरे की पार्टी ने पिछले साल नवंबर में राज्य विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ा था। मनसे विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी ।

    Delhi Election Result: BJP की जीत के बाद संजय राउत ने EC पर लगाया आरोप, कहा- 'ये महाराष्ट्र पैटर्न...'