Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election Result: BJP की जीत के बाद संजय राउत ने EC पर लगाया आरोप, कहा- 'ये महाराष्ट्र पैटर्न...'

    शिवसेना नेता (UBT) संजय राउत (Sanjay Raut) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे (Delhi Assembly Election Result) के बाद बीजेपी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि दोनों राज्यों के वोटर लिस्ट में छेडछाड़ की गई है। शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र चुनाव से पहले 5 महीनों में 39 लाख वोटर बढ़े थे।

    By Chandan Kumar Edited By: Chandan Kumar Updated: Sat, 08 Feb 2025 06:21 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की जीत के बाद संजय राउत ने चुनाव आयोग के खिलाफ लगाए आरोप (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव नतीजों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। 2025 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का 'किला' ढह गया है।

    इस बीच शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने चुनाव नतीजों पर सवाल खड़े किए हैं। संजय राउत ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में वोटर लिस्ट के साथ "महाराष्ट्र पैटर्न" की तरह छेड़छाड़ हुई है।

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संजय राउत ने कहा, "हमने चुनाव आयोग और सरकार के चुनावों के प्रति नजरिए पर चर्चा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की कि कैसे वोटर लिस्ट के साथ धोखाधड़ी हो रही है और यह नया महाराष्ट्र पैटर्न कैसे बनाया गया है। मैं कहता हूं कि महाराष्ट्र पैटर्न दिल्ली में भी लागू किया गया है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने जैसे आंखे मूंद ली हैं। महाराष्ट्र में पांच महीनों में बढ़े 39 लाख वोट अब बिहार जाएंगे, कुछ दिल्ली में जाएंगे। आप सोचते हैं कि लोग बीजेपी के लिए वोट दे रहे हैं, कोई भी बीजेपी के लिए वोट नहीं देना चाहता, यह वोटिंग मजबूरन की जा रही है। राज्यसभा सांसद संजय राउत

    'आप-कांग्रेस साथ चुनाव लड़ते तो...'

    शिवसेना नेता संजय राउत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से चुनाव आयोग और बीजेपी पर आरोप लगाते रहे हैं।

    संजय राउत ने कहा, "अगर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ होते, तो परिणाम अलग हो सकते थे। आप और कांग्रेस के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा हैं।"

    दोनों ने भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन वे अलग-अलग लड़े। अगर वे एक साथ होते, तो भाजपा की हार होती। राज्यसभा सांसद संजय राउत

    चुनाव आयोग पर संजय राउत ने लगाए आरोप

    संजय राउत ने शुक्रवार (7 फरवरी 2025) को भी एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में कथित विसंगतियों का जिक्र करते हुए दावा किया कि निर्वाचन आयोग इस बारे में विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं देगा क्योंकि वह सरकार की गुलामी कर रहा है।

    राउत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र) की सांसद सुप्रिया सुले के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली के चुनावों के समय बार-बार शिकायत की गई, लेकिन आयोग ने कुछ नहीं किया ।

    राहुल गांधी ने भी लगाए आरोप

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में ‘विसंगतियां’ हैं और बार-बार गुजारिश के बावजूद निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश के मतदाताओं के डेटा उपलब्ध नहीं कराने से लगता है कि कुछ न कुछ गलत है।

    राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या राज्य की कुल वयस्क आबादी से ज्यादा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में पांच महीनों में 39 लाख मतदाता जुड़े, जबकि पिछले पांच वर्षों में 32 लाख मतदाता जुड़े थे।

    संजय राउत ने कहा, "चुनाव आयोग को राहुल गांधी जी के सवालों का जवाब देना चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग इसका जवाब नहीं देगा क्योंकि वह सरकार की गुलामी कर रहा है।"

    ये जो 39 लाख फर्जी वोट महाराष्ट्र में पड़े हैं, अब ये मतदाता बिहार जाएंगे। ये ‘फ्लोटिंग’ वोट हैं और जहां भी चुनाव होते हैं, वे घूमते रहते हैं। ये भाजपा का नया पैटर्न है, वे ऐसे ही चुनाव जीतते हैं। राज्यसभा सांसद संजय राउत

    संजय राउत ने कहा, "अगर देश में लोकतंत्र को जिंदा रखना है तो जनता को ये सवाल पूछना पड़ेगा।"

    यह भी पढ़ें: Delhi Election Result: 'मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं...', AAP की हार पर कुमार विश्वास का तंज