Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के जलगांव में बवाल, हॉर्न बजाने पर मंत्री के ड्राइवर से विवाद; आगजनी और हिंसा के बाद तनाव

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 01:01 PM (IST)

    महाराष्ट्र के जलगांव जिले में नये साल का पहला दिन ही तनाव भरा हो गया। यहां एक मंत्री की गाड़ी के ड्राइवर ने हॉर्न बजाकर लोगों से रास्ता मांगा। इस पर स ...और पढ़ें

    Hero Image
    ड्राइवर और स्थानीय लोगों में हुई थी बहस (फोटो: सोशल मीडिया)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। विवाद तब शुरू हो गया, जब एक मंत्री की कार के ड्राइवर और स्थानीय लोगों के बीच कथित सड़क दुर्घटना के बाद बहस हुई।

    इस बहस ने धीरे-धीरे विवाद का रूप ले लिया और इसके बाद झड़प हिंसक हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि असल विवाद पलथी गांव के कसाईवाड़ा इलाके में मंगलवार देर रात शुरू हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉर्न बचाने पर हुआ विवाद

    लेकिन बुधवार सुबह तक बात हिंसा तक पहुंच गई। हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में है। जानकारी के मुताबिक, राज्य मंत्री गुलाबराव पाटिल की गाड़ी कसाईवाड़ा इलाके से गुजर रही थी। तभी ड्राइवर ने हॉर्न बजाकर लोगों से रास्ता देने को कहा।

    इसके बाद बात बहस तक पहुंच गई। गुलाबराव पाटिल शिवसेना के नेता हैं और सरकार में जल सप्लाई और सफाई मंत्री हैं। हालांकि उस वक्त वह कार में मौजूद नहीं थे। अधिकारियों ने बताया कि कार में मंत्री के परिवार को कोई सदस्य था।

    प्रदर्शन हो गया उग्र

    पुलिस ने बताया कि ड्राइवर से विवाद खत्म होने के बाद स्थानीय लोगों ने गांव में जाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद एक और गुट वहां पहुंच गया। प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि गांव में दुकानें जला दी गईं, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।

    इसके बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल, स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स, दंगा नियंत्रण पुलिस टीम की तैनाती की गई। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और जांच की जा रही है।