Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई हवाई अड्डे पर BMW कार की बेकाबू रफ्तार का शिकार बना CISF अधिकारी, ड्राइवर पर केस दर्ज

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 02 Oct 2023 05:54 AM (IST)

    Road Accident in Mumbai मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के चेकपोस्ट पर बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आने से सीआईएसएफ अधिकारी राहुल सुरेश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। बीएमडब्ल्यू कार में पांच लोग सवार थे। मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 279338 और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के चेकपोस्ट पर कार दुर्घटना में सीआईएसएफ अधिकारी को चोट लगी। (फोटो सोर्स: जागरण)

    मुंबई, एएनआई। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के चेकपोस्ट पर बीएमडब्ल्यू कार की चपेट में आने से सीआईएसएफ अधिकारी राहुल सुरेश शर्मा (Rahul Suresh Sharma) गंभीर रूप से घायल हो गए। बीएमडब्ल्यू कार में पांच लोग सवार थे।

    आईपीसी की धारा 279 के तहत मामला दर्ज

    मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,338 और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    एक शख्स ने लेम्बोर्गिनी कार से रेलिंग पर मारी थी टक्कर

    कुछ दिनों पहले भाजपा के एक पूर्व विधायक के बेटे तक्षिल मेहता की लेम्बोर्गिनी कार मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर लगी रेलिंग से टकरा गई। यह घटना तब घटी जब मीरा-भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के बेटे तक्षिल मेहता की कार ने सड़क पर नियंत्रण खो दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक के बेटे के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Mumbai: बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर रेलिंग से टकराई लेम्‍बोर्गिनी कार, पूर्व विधायक का बेटा कर रहा था ड्राइव