'मेरी प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो टेलीग्राम पर बेची गई', इस एक्ट्रेस के दावे से मची सनसनी; पीड़िता ने सुनाई आपबीती
बॉलीवुड और तमिल फिल्मों की एक अभिनेत्री ने टेलीग्राम चैनल पर उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो मॉर्फ करके बेचने की शिकायत दर्ज कराई है। अभिनेत्री के अनुसार उनकी निजी सामग्री को टेलीग्राम ग्रुप में प्रीमियम कीमतों पर बेचा जा रहा है जिससे उन्हें गहरा मानसिक कष्ट हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभिनेत्री ने साइबर शोषण के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया है।

मिड डे, मुंबई। बॉलीवुड और तमिल फिल्मों में बड़े सितारों के साथ काम कर चुकीं एक 40 वर्षीय एक्ट्रेस ने मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। एक्ट्रेस का आरोप है कि टेलीग्राम चैनल के एक हैंडलर ने उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो चुराकर मॉर्फ कर दिया और उन्हें प्रीमियम कीमतों पर ऑनलाइन बेच रहा है।
मिड-डे से एक्सक्लूसिव बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया, “करीब एक महीने पहले मेरे मैनेजर ने मुझे बताया कि मेरी प्राइवेट फोटोज और वीडियोज को मॉर्फ कर के टेलीग्राम चैनल पर बेचा जा रहा है। यह जानकर मैं बेहद परेशान हो गई हूं कि कैसे इन अपराधियों ने मेरी निजी सामग्री तक पहुंच बनाई और उसका दुरुपयोग कर रहे हैं।”
घटना मेरे लिए बेहद मानसिक रूप से कष्टकारी: एक्ट्रेस
उन्होंने आगे कहा, “यह पूरी घटना मेरे लिए बेहद मानसिक रूप से कष्टकारी रही है। यह एक बहुत बड़ी निजता का उल्लंघन है और यह दिखाता है कि हम सभी डिजिटल युग में कितने असुरक्षित हैं।”
अभिनेत्री ने साइबर शोषण को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा, “एक पब्लिक फिगर होने के नाते हम पहले भी ट्रोलिंग या अफवाहों का शिकार होते रहे हैं, लेकिन यह उससे कहीं आगे की बात है। यह एक तरह का डिजिटल शोषण है। मैं आवाज उठाकर एक मिसाल कायम करना चाहती हूं ताकि ऐसे अपराधों से पीड़ित हर व्यक्ति को न्याय मिल सके।”
एफआईआर में क्या हुआ खुलासा?
एफआईआर के अनुसार, एक्ट्रेस ने बताया, “मेरे मैनेजर ने मुझे बताया कि एक टेलीग्राम ग्रुप 'NEW Cycle On Road 00' में जुड़ने के लिए पैसे देने होते हैं। इस ग्रुप में मेरी मॉर्फ की गई न्यूड तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। ग्रुप में यह तस्वीर 'South Actress, First Time Full Uncut with Face Rubbing her Face' जैसे कैप्शन के साथ बेची जा रही हैं। इन फोटोज और वीडियोज की कीमत 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक बताई गई है।”
एफआईआर के अनुसार, एक व्यक्ति 'Mr. Rocky RK' इस ग्रुप में यह सामग्री बेच रहा है। उसका टेलीग्राम यूज़रनेम '@Rts-Admin01' और आईडी 782231392 है। 17 से 19 मई 2025 के बीच, अभिनेत्री की निजी तस्वीरों और वीडियोज को मॉर्फ कर के इस ग्रुप में शेयर किया गया है। अभिनेत्री ने बताया, “मैं अवसाद में जा रही हूं, मुझे समझ नहीं आ रहा कि यह सब कौन कर रहा है।”
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 76 (महिला के साथ दुर्व्यवहार), 78 (स्टॉकिंग), 356(2) (मानहानि) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।