Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raigad Blast: महाराष्ट्र में रायगढ़ के RCF संयंत्र में एसी कंप्रेसर में विस्फोट, तीन की मौत

    Raigad Blast महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक संयंत्र में एसी कंप्रेसर में बुधवार को विस्फोट होने से तीन श्रमिकों की मौत जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar MishraUpdated: Wed, 19 Oct 2022 08:06 PM (IST)
    Hero Image
    महाराष्ट्र में रायगढ़ के RCF संयंत्र में एसी कंप्रेसर में विस्फोट, तीन की मौत। फाइल फोटो

    मुंबई, एजेंसी। Raigad Blast: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक (RCF) संयंत्र में एसी कंप्रेसर में बुधवार को विस्फोट होने से तीन श्रमिकों की मौत, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस्फोट में कई श्रमिक घायल

    प्रेट्र के मुताबिक, महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले से सटे अलीबाग में राष्ट्रीय रसायन व उर्वरक (आरसीएफ) संयंत्र में बुधवार शाम एक एयर कंडीशनर के कंप्रेसर में विस्फोट होने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। रायगढ़ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर अलीबाग के थल में आरसीएफ यूनिट में कामगारों का एक समूह एयर कंडीशनर की मरम्मत कर रहा था, तभी शाम करीब 4.45 बजे अचानक एसी कंप्रेसर में विस्फोट हो गया।

    घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

    रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने बताया कि इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। आगे की जांच जारी है और हम अलीबाग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है।

    कारखाने में बायलर फटने से मौत

    इससे पहले पालघर जिले के वसई क्षेत्र में एक कारखाने में बायलर फटने से आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। वसई कास पावर इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी में बॉयलर फट गया। विस्फोट के वक्त फैक्ट्री में 50 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे थे।

    बैटरी फटने से मौत

    इसी माह महाराष्ट्र के वसई शहर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी फटने से घायल सात वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना पालघर जिले के वसई इलाके की है। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल बालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।  पुलिस के मुताबिक मृतक बच्चे की पहचान शब्बीर शाहनवाज के रूप में हुई है। मानिकपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। मृतक शब्बीर कक्षा दो का छात्र था।

    यह भी पढ़ेंः सोन चिड़िया के लिए खतरा बन रहे हैं हाई वोल्टेज बिजली के तार

    यह भी पढ़ेंः मुंबई में बिना लाइसेंस पटाखों की बिक्री करने पर होगी कार्रवाई