Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महाराष्ट्र के मंत्रियों का उड़ाते थे मजाक, अब खुद काट रहे दिल्ली के चक्कर', भाजपा नेता ने ली उद्धव ठाकरे की चुटकी

    Updated: Thu, 08 Aug 2024 07:10 PM (IST)

    Maharashtra Politics भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की दिल्ली की हालिया यात्रा की आलोचना करते हुए उन पर विपक्ष के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन मांगने का आरोप लगाया। दानवे ने ठाकरे के हिंदुत्व से अलग होने और कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन पर भी तंज कसा। साथ ही दावा किया कि इन कदमों से आगामी चुनावों में उनकी हार होगी।

    Hero Image
    शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र के भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद रावसाहेब दानवे ने कहा है कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे कभी दिल्ली जाने वाले महाराष्ट्र के मंत्रियों का मजाक उड़ाते थे। लेकिन, अब वह महाविकास आघाड़ी (मविआ) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर अपने लिए समर्थन मांगने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के चक्कर काट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दानवे ने ठाकरे की तीन दिवसीय दिल्ली यात्रा और वहां कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बैठकों को लेकर उन पर निशाना साधा। भाजपा के पूर्व सहयोगी ठाकरे अब कांग्रेस और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के साथ महाविकास आघाड़ी गठबंधन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि उद्धव ने स्वयं को हिंदुत्व से दूर कर लिया है। 2019 के विधानसभा चुनाव के जनादेश का अपमान किया।

    'उनका हिंदुत्व इस हद तक कमजोर हो गया है'

    कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन कर महाराष्ट्र में सरकार बना ली। इसलिए, लोग अब आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें नकारने वाले हैं। उनका हिंदुत्व इस हद तक कमजोर हो गया है कि वह अब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की निंदा भी नहीं कर सकते।

    यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में फंसे महाराष्ट्र के स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर CM शिंदे ने विदेश मंत्री से की बात, पढ़ें छात्रों के लिए क्या कर रही सरकार?