Pankaja Munde: पंकजा मुंडे की हार के बाद से बढ़ रहा तनाव, अब भाजपा नेता ने कर दी बड़ी मांग
लोकसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा नेता सुरेश धास ने पंकजा मुंडे के लिए पुनर्वास की मांग की है। दरअसल आम चुनावों में मुंडे बीड लोकसभा सीट पर कांग्रेस क ...और पढ़ें

छत्रपति संभाजीनगर, पीटीआई। हाल ही में हुए आम चुनावों में पंकजा मुंडे बीड लोकसभा सीट पर कांग्रेस के बजरंग सोनावणे से 6,553 वोटों से हार गई। इस हार के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच असंतोष बना हुआ है। अब भाजपा एमएलसी सुरेश धास ने पार्टी नेता पंकजा मुंडे के लिए 'पुनर्वास' की मांग की है।
सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए धास ने कहा, 'मैंने पहले भी यही मांग की थी। पार्टी को तुरंत पंकजा मुंडे के पुनर्वास के बारे में सोचना चाहिए। जमीन पर असंतोष है। चाहे वह राज्यसभा हो या कोई अन्य पद, पार्टी को जल्दी से जल्दी फैसला लेना चाहिए।'
जल्दी से जल्दी फैसला लेना चाहिए
धास ने आगे कहा कि इस मामले में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर विचार नहीं किया जाना चाहिए। धास ने कहा, 'हमने इस बारे में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से अपील की है और पार्टी के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।'
इससे पहले, 38 वर्षीय व्यक्ति की शुक्रवार रात बस के नीचे कुचलकर मौत हो गई। यह घटना रात करीब 9 बजे बोरगांव पाटी के पास अहमदपुर-अंधोरी रोड पर हुई। पीड़ित की पहचान सचिन कोंडिबा मुंडे के रूप में हुई है, जो लातूर के अहमदपुर में रहने वाला एक ट्रक ड्राइवर था। उसने लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले धमकी भरा वीडियो जारी किया था। वीडियो में उसने कहा था कि अगर पंकजा मुंडे चुनाव हार गईं तो सचिन नहीं रहेंगे।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।