मुंबई की 72 मस्जिदों में अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ शिकायत, RTI में हुआ खुलासा
पिछले कुछ महीनों से किरीट सोमैया इस मामले को उठाते चले आ रहे थे। लेकिन उन्होंने धार्मिक परिसरों में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अपना अभियान जारी रखा है। आरटीआई से मिली सूचना के अनुसार गोवंडी की 72 मस्जिदों में अवैध तरीके से लाउडस्पीकरों का संचालन किया जा रहा है। भाजपा नेता महाराष्ट्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों के आने के खिलाफ भी बहुत मुखर हैं।
आईएएनएस, नई दिल्ली। भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने पूर्वी मुंबई की 72 मस्जिदों में चल रहे अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि मुंबई के उपनगर मानखुर्द गोवंडी में अवैध रूप से प्रतिबंधित लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि भाजपा नेता ने शनिवार को गोवंडी स्थित शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन का दौरा करके यह शिकायत दर्ज कराई है। आरटीआई से मिली सूचना के अनुसार गोवंडी की 72 मस्जिदों में अवैध तरीके से लाउडस्पीकरों का संचालन किया जा रहा है।
किरीट सोमैया लगातार उठा रहे मामले
पुलिस की मंजूरी के बिना अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है। पिछले कुछ महीनों से किरीट सोमैया इस मामले को उठाते चले आ रहे थे। लेकिन उन्होंने धार्मिक परिसरों में ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अपना अभियान जारी रखा है।
आसपास के लोगों के इस समस्या से परेशान होने के चलते किरीट सोमैया ने शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन और आसपास की कॉलोनी में अवैध लाउडस्पीकर बजाने पर ऐतराज जताया गया है। यह भाजपा नेता महाराष्ट्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों के आने के खिलाफ भी बहुत मुखर हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में अकोला से लातूर तक अवैध बांग्लादेशियों की मौजूदगी चिंता का विषय है। इन घुसपैठियों को भारत में घुसते ही फर्जी जन्मप्रमाण पत्र के जरिये फर्जी आधारकार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेज मिल जाते हैं।
यह भी पढ़ें: धर्मस्थल में लाउडस्पीकर पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, मस्जिद से अजान के लिए मांगी गई थी अनुमति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।