Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maharashtra BY-Election: राज्य के उप चुनाव में BJP ने तिलक परिवार का काटा टिकट, हेमंत रासने बने उम्मीदवार

    By Preeti GuptaEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 11:40 AM (IST)

    महाराष्ट्र की कासबा पेठ विधानसभा सीट के उप चुनाव में बीजेपी ने लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के परिवार से किसी को टिकट नहीं दिया है। बल्कि उन्होंने हेमंत सारेन को टिकट दिया है। कासबा पेठ सीट तिलक परिवार की ही बहू मुक्ता तिलक के निधन से खाली हुई थी। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    BJP ने कासबा पेठ से तिलक परिवार का काटा टिकट

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। देश में 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने से पहले कई राज्यों की कुछ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इस साल होने वाले उपचुनाव में लक्षद्वीप की एक लोकसभा सीट, तो वहीं 6 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसमें पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, तमिलनाडु शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र की चिन्चवाड और कासबा पेठ में होने हैं उपचुनाव

    महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीट चिन्चवाड और कासबा पेठ में उपचुनाव होने हैं। जिसके लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने चिन्चवाड सीट से अश्विनी लक्ष्मण जगताप को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं दूसरी सीट कासबा पेठ से हेमंत नारायण रासने को उपचुनाव में लड़ने के लिए टिकट दिया है।

    कासबा सीट से बीजेपी ने काटा तिलक परिवार का टिकट

    महाराष्ट्र की दोनों ही विधानसभा सीटों के लिए होने जा रहे उप चुनाव में बीजेपी ने लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के परिवार से किसी को टिकट नहीं दिया है। कासबा पेठ सीट तिलक परिवार की ही बहू मुक्ता तिलक के निधन से खाली हुई थी। उम्मीद की जा रही थी कि भाजपा इस सीट से तिलक परिवार के ही किसी सदस्य को टिकट देगी।

    मुक्ता शैलेस तिलक के निधन से हुई थी कासबा की सीट खाली

    लेकिन बीजेपी ने उम्मीदों के विपरीत ही निर्णय लिया है। बीजेपी ने पुणे की इस कस्बा पीठ सीट से एक अन्य कार्यकर्ता हेमंत रासने को उम्मीदवार बनाया है। पिछले साल 22 दिसंबर को मुक्ता शैलेश तिलक का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था। वह पहली बार विधायक चुनी गई थीं। इससे पहले वह पुणे की महापौर भी रह चुकी थीं।

    यह भी पढ़े- आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा

    कासबा पेठ से टिकट की दौड़ में शैलेश तिलक और कुणाल तिलक थे

    माना जा रहा था कि भाजपा मुक्ता शैलेस तिलक निधन से रिक्त हुई कासबा पेठ की सीट पर उन्हीं के परिवार के किसी सदस्य को उपचुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारी सौपेगी लेकिन हेमंत को टिकट दिया गया। कासबा पेठ सीट से टिकट की दौड़ में उनके पति शैलेश तिलक और पुत्र कुणाल तिलक शामिल थे। टिकट न दिए जाने के बाद एक बयान में शैलेश तिलक बीजेपी का निर्णय स्वीकार किया है। उन्होंने कहा है कि वह पार्टी के निर्णय के साथ हैं।

    यह भी पढ़े- Maharashtra BY-Election: महाराष्ट्र की 2 विधानसभा सीट के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट