Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maharashtra BY-Election: महाराष्ट्र की 2 विधानसभा सीट के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

    By Preeti GuptaEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 01:16 PM (IST)

    महाराष्ट की चिन्चवाड सीट से बीजेपी ने अश्विनी लक्ष्मण जगताप को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं दूसरी सीट कासबा पेठ से हेमंत नारायण रासने को उपचुनाव में लड़ने के लिए टिकट दिया है। यहां 27 फरवरी को मतदान है जबकि सभी मतगणना 2 मार्च को की जाएगी। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    बीजेपी ने महाराष्ट्र की दो सीटों के उपचुनाव के लिए लिस्ट जारी कर दी है।

    मुंबई, एजेंसी। बीजेपी ने अरूणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल की एक एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों लिस्ट जारी की थी। तो वहीं दोनों राज्यों के बाद अब बीजेपी ने महराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों चिन्चवाड और कासबा पेठ में उपचुनाव होने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्विनी लक्ष्मण जगताप और हेमंत नारायण रासने को मिला टिकट

    महाराष्ट की चिन्चवाड सीट से बीजेपी ने अश्विनी लक्ष्मण जगताप को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं दूसरी सीट कासबा पेठ से हेमंत नारायण रासने को उपचुनाव में लड़ने के लिए टिकट दिया है। बता दें कि इस साल एक लोकसभा सीट और 6 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसमें पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, तमिलनाडु और लक्ष्दीप लोकसभा सीट शामिल है। सभी सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। जबकि सभी मतों की गणना 2 मार्च को की जाएगी।

    लक्ष्मण जगताप और मुक्ता शैलेश तिलक के निधन से खाली हुई थी सीट

    महाराष्ट्र की चिन्चवाड सीट बीजेपी के विधायक लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद खाली हुई थी तो वहीं कसबा पेठ से बीजेपी विधायक मुक्ता शैलेश तिलक के हाल ही में हुए निधन के बाद यह भी सीट खालीर हो गई थी। दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 31 जनवरी को अधिसूचना जारी की थी।

    2 मार्च को आएंगे नतीजे

    महाराष्ट्र की दोनों सीटों के लिए चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 7 फरवरी घोषित की गई है। तो वहीं 8 फरवरी को सभी नामांकनों की जांच की जाएगी। जबकि उम्मीदवार 10 फरवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद 27 जनवरी यानी सोमवार को चुनाव होगा जबकि चुनाव परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

    यह भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कर्नाटक का चुनाव प्रभारी किया नियुक्त

    क्या है उपचुनाव होने की वजह

    लक्षद्वीप (एसटी) लोकसभा सीट पर सांसद मोहम्मद फैजल को अयोग्य घोषित करने के कारण उपचुनाव हो रहा है। तो वहीं अरुणाचल प्रदेश की लुमला सीट पर बीजेपी विधायक जाम्बे ताशी की मृत्यु के कारण उपचुनाव है। तो वहीं झारखंड की रामगढ़ सीट पर कांग्रेस विधायक ममता देवी को अयोग्य घोषित करने के बाद उपचुनाव हो रहा है।

    इरोड (ईस्ट) सीट पर विधायक थिरु ई थिरुमहान एवरा की हुई थी मृत्यु

    तमिलनाडु की इरोड (ईस्ट) सीट पर विधायक थिरु ई थिरुमहान एवरा की मृत्यु की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है। पश्चिम बंगाल की सागरडिग्ही पर विधायक सुब्रत साहा की मृत्यु के कारण उपचुनाव है। तो वहीं महाराष्ट्र की कस्बा पेठ सीट पर विधायक मुक्ता शैलेश तिलक की मृत्यु और चिंचवाड़ सीट पर विधायक लक्ष्मण पांडुरंग जगताप की मृत्यु के बाद उपचुनाव आयोजित होंगे।

    यह भी पढ़े- भाजपा नेता ने कांग्रेस के बजट को लेकर लगाए गए आरोपों पर किया कटाक्ष, कहा- घड़ियाली आंसू बहा रहा विपक्ष