Maharashtra Politics: सावरकर पर राहुल गांधी के बयान का चौतरफा विरोध, संजय राउत बोले-बढ़ेगी कड़वाहट
Maharashtra Politics कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर दिए गए बयान का चौतरफा विरोध हो रहा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने भी माना कि सावरकर पर दिया गया राहुल गांधी का बयान महाविकास आघाड़ी में दरार डाल सकता है।

मुंबई, राज्य ब्यूरो। Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर दिए गए बयान का चौतरफा विरोध हो रहा है। भाजपा (BJP) और मनसे (MNS) ने शुक्रवार को जहां राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन कर राहुल के बयान पर विरोध जताया, वहीं शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी माना कि सावरकर पर दिया गया राहुल गांधी का बयान महाविकास आघाड़ी में दरार डाल सकता है।
जानें, क्या कहा था राहुल ने
एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने वाशिम में आदिवासी नेता बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए राहुल गांधी वीर सावरकर की निंदा पर उतर आए थे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने बिरसा मुंडा को जमीन देने का प्रस्ताव किया था, लेकिन उन्होंने झुकने से इन्कार कर दिया और मृत्यु को चुना था। जबकि भाजपा और आरएसएस के लिए अंग्रेजों की दया मांगने वाले, पेंशन स्वीकार करने वाले सावरकर जी ही आदर्श हैं। राहुल के इस बयान के बाद से ही उनकी आलोचना हो रही है।
भाजपा और मनसे ने किया प्रदर्शन
मुंबई भाजपा ने दादर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर राहुल के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। पुणे, नागपुर, नासिक सहित राज्य में अनेक स्थानों पर भाजपा के अलावा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी राहुल के विरोध में प्रदर्शन किया, और जगह-जगह उनके पोस्टरों पर कालिख पोती गई। कल से ही माना जा रहा था कि राहुल गांधी का बयान राज्य की महाविकास आघाड़ी का हिस्सा उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर भी असर डालेगा। भाजपा उद्धव ठाकरे से इस संबंध में जरूर सवाल पूछेगी।
भाजपा ने उद्धव ठाकरे से पूछे सवाल
भाजपा ने ये सवाल पूछने शुरू भी कर दिए हैं। मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार ने गुरुवार को भी सवाल उठाया था कि उद्धव ठाकरे राहुल के बयान पर मौन क्यों हैं ? शेलार ने उद्धव के पुत्र आदित्य ठाकरे से सवाल किया कि वे महाराष्ट्र व मराठी मानुष के अपमान पर चुप क्यों हैं? राहुल का बयान उद्धव ठाकरे की शिवसेना के गले की हड्डी बन गया है।
संजय राउत बोले, सावरकर का मुद्दा उठाने की जरूरत क्या थी
शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता संजय राउत ने माना कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर के बारे में जो कहा वह महाविकास आघाड़ी गठबंधन में दरार का कारण बनेगा। उन्होंने कहा कि इससे महाविकास आघाड़ी टूटेगी नहीं, लेकिन निश्चित रूप से इससे कड़वाहट आएगी, जो गठबंधन के लिए ठीक नहीं है। राउत ने यह सवाल भी किया कि जब राहुल गांधी बेरोजगारी, महंगाई जैसे अच्छे मुद्दे उठा रहे हैं और ऐसा अच्छा काम करके देश की आत्मा को झकझोर रहे हैं, तो उन्हें सावरकर का मुद्दा उठाने की जरूरत क्या थी। उन्हें इसे नजरंदाज करना चाहिए।
तो महाविकास आघाड़ी पर नहीं पड़ेगा असर
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस बात से इन्कार किया है कि राहुल गांधी के बयान के कारण महाविकास आघाड़ी पर कोई असर पड़ेगा।
देवेंद्र फडणवीस ने ऐसे जताया विरोध
इस बीच, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फणनवीस ने भी राहुल गांधी के बयान का कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि महात्मा गांधी के पत्रों में अंग्रेजों को सर और आपका आज्ञाकारी सेवक कह कर संबोधित किया जाता था।
राहुल गांधी पर केस दर्ज
वीर सावरकर पर दिए गए अपमानजनक बयान के कारण राहुल गांधी पर ठाणे पुलिस ने एक आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। यह केस बालासाहब ठाकरे की शिवसेना (अर्थात, एकनाथ ¨शदे गुट) की एक कार्यकर्ता वंदना डोंगरे की शिकायत पर दर्ज किया गया है। हालांकि इसी प्रकार की एक शिकायत गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क थाने में वीर सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर ने भी की थी। लेकिन उस पर अभी कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।
जब सावरकर के मुद्दे पर मौन साध गए राहुल गांधी
सावरकर पर विवादित टिप्पणी कर सुर्खियों में आए राहुल गांधी महाराष्ट्र के ही शेगांव में एक सभा को संबोधित करते हुए सावरकर के मुद्दे पर बिल्कुल मौन साध गए। माना जा रहा था कि राहुल अपनी कल कही गई बात को आगे बढ़ाते हुए कुछ और कहेंगे, लेकिन अपने बयान पर हो रहे विवाद व महाविकास आघाड़ी में दरार की चर्चाओं के बीच वह इस मुद्दे को ही टाल गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।