मुंबई में बांद्रा बीच पर फोटो खिंचवा रहा कपल समुद्र में बहा, 'मम्मी-मम्मी' कहकर चीखती रह गई बेटी; देखें वीडियो
पिछले महीने मुंबई के बांद्रा में एक 27 वर्षीय महिला समुद्र में डूब गई थी जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि महिला अपने पति के साथ फोटो खिंचवाने के लिए एक चट्टान पर बैठी थीं तभी वह समुद्र में डूब गईं। उनके तीन बच्चे दूर से उन्हें देख रहे थे। वायरल हो रहे वीडियो में बच्चों को मम्मी-मम्मी कहते हुए सुना जा सकता है।

मुंबई, जागरण डेस्क। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक महिला समुद्र में डूब जाती है और बच्चे मम्मी-मम्मी कहकर चिल्लाते रह जाते हैं। वीडियो पिछले महीने का बताया जा रहा है।
बांद्रा का बताया जा रहा वीडियो
बताया जाता है कि यह वीडियो बांद्रा का है। पिछले महीने जून में एक महिला, जिसका नाम ज्योति सुनार (32) है, समुद्र में आई लहर में बह गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई।
मुंबई में एक दंपत्ति समंदर में फोटो खिंचवा रही थी। अचानक आई लहर में शख्स की पत्नी की डूब कर मौत हो गई। सामने खड़ा हुआ बच्चा मम्मी-मम्मी करता रह गया। #Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/SJ4b4tS3lw
— Versha Singh (@Vershasingh26) July 16, 2023
पिकनिक मनाने के लिए बच्चों के साथ बांद्रा आया था कपल
ज्योति अपने पति मुकेश (35) और बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए बांद्रा किले के पास बैंडस्टैंड आई हुई थीं। वह अपने पति के साथ फोटो खिंचवाने के लिए एक चट्टान पर बैठी हुई थी। इसी दौरान आए तेज ज्वार में वह बह गईं। उनके तीन बच्चे दूर से उन्हें देख रहे थे।
20 घंटे बाद महिला का मिला शव
वीडियो में बच्चों को मम्मी-मम्मी चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। आसपास खड़े लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 20 घंटे के बचाव अभियान के बाद 10 जून को मुंबई तटरक्षक बल को उसका शव मिला।
महिला के पति मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह भी लहर में बह रहा था, लेकिन एक आदमी ने उसे वापस किनारे पर खींच लिया, जिससे वह बच गया, लेकिन ज्योति पानी के बहाव में बह गई। उन्होंने कहा, "मैंने अपना संतुलन खो दिया और हम दोनों फिसल गए। एक आदमी ने मुझे पकड़ लिया, जबकि मैंने अपनी पत्नी को पकड़ लिया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।