Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: महिला ने चलती बस में दिया बच्चे को जन्म, पति ने खिड़की से बाहर फेंका नवजात; हुई मौत

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 15 Jul 2025 11:00 PM (IST)

    महाराष्ट्र के परभणी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को परभणी में एक 19 की महिला ने बच्ची को चलती  स्लीपर कोच बस में जन्म दिया। लेकिन उसने और उसके पति ने नवजात को खिड़की से बाहर फेंक दिया जिससे बच्चे की मौत हो गई। हालांकि अभी इस बारे में शक है कि दोनों दंपत्ति हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के परभणी में महिला ने चलती बस में बच्चे को जन्म दिया, मौत (सांकेतिक तस्वीर)

     पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के परभणी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को परभणी में एक 19 की महिला ने बच्ची को चलती  स्लीपर कोच बस में जन्म दिया। लेकिन उसने और उसके पति ने नवजात को खिड़की से बाहर फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। हालांकि अभी इस बारे में शक है कि दोनों दंपत्ति हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपड़े में लिपटी कोई चीज बस से फेंकी गई

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 6.30 बजे पाथरी-सेलु रोड पर हुई और एक नागरिक ने बताया कि बस से कपड़े में लिपटी कोई चीज फेंकी है जिसमें बच्ची लिपटी थी।

    पुलिस ने दी जानकारी

    उन्होंने बताया कि रितिका ढेरे नाम की एक महिला, संत प्रयाग ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस में अल्ताफ शेख (जो उसका पति होने का दावा कर रहा था) के साथ पुणे से परभणी जा रही थी। यात्रा के दौरान, गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और उसने एक बच्चे को जन्म दिया। हालांकि, दंपति ने बच्चे को कपड़े में लपेटकर बस से बाहर फेंक दिया।

    स्लीपर बस के ड्राइवर ने देखा कि खिड़की से कुछ बाहर फेंका गया है। ड्राइवर ने बताया कि जब उसने इस बारे में पूछताछ की, तो शेख ने बताया कि बस के सफर की वजह से उसकी पत्नी को उल्टी हो गई थी, क्योंकि उसे जी मिचलाने लगा था।

    उन्होंने बताया कि इस बीच, जब सड़क पर एक जागरूक नागरिक ने बस की खिड़की से बाहर फेंकी गई चीज देखी, तो वह यह देखकर चौंक गया कि वह एक बच्चा था। उसने तुरंत पुलिस की 112 हेल्पलाइन पर कॉल करके इसकी सूचना दी।

    बच्चे की मौत हो गई

    उन्होंने बताया कि दंपति ने बताया कि वे बच्चे का पालन-पोषण नहीं कर पा रहे थे, इसलिए उन्होंने नवजात को फेंक दिया। उन्होंने आगे बताया कि सड़क पर फेंके जाने के बाद बच्चे की मौत हो गई।

    दोनों पुलिस हिरासत में

    पुलिस के अनुसार, ढेरे और शेख दोनों परभणी के रहने वाले थे और पिछले डेढ़ साल से पुणे में रह रहे थे। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पति-पत्नी होने का दावा किया, लेकिन अपने दावे के समर्थन में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि उन्हें हिरासत में लेने के बाद, पुलिस महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले गई।

    यह भी पढ़ें- हनीट्रैप में 50 हजार रुपये लेते होटल से महिला गिरफ्तार, बुजुर्ग की अश्लील वीडियो बनाकर कर रही थी ब्लैकमेल

    comedy show banner