हनीट्रैप में 50 हजार रुपये लेते होटल से महिला गिरफ्तार, बुजुर्ग की अश्लील वीडियो बनाकर कर रही थी ब्लैकमेल
जींद में सिविल लाइन थाना पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में एक महिला को 50 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया। महिला पर आरोप है कि उसने एक बुजुर्ग व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी थी और उससे पैसे की मांग कर रही थी। पुलिस ने होटल में छापा मारकर महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, जींद। सिविल लाइन थाना पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में 50 हजार रुपये लेते हुए होटल से एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला बुजुर्ग की अश्लील वीडियो वायरल करने की एवज में ब्लैकमेल कर रही थी। महम रोड गोहाना निवासी 62 वर्षीय एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पांच अप्रैल को एक महिला ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था।
अब वह इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांग रही है। महिला ने उससे अश्लील वीडियो की एवज में एक लाख रुपये की मांग की थी और उनका 50 हजार रुपये में समझौता हो गया। उसने महिला को 50 हजार रुपये देने के लिए शहर के गोहाना रोड स्थित एक होटल में बुला लिया।
इसके बारे में पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में होटल में छापा मारा और महिला को 50 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।