'हिम्मत है तो मोहन भागवत से पूछो', उद्धव के महाकुंभ न जाने के सवाल पर संजय राउत का एकनाथ शिंदे पर पलटवार
26 जनवरी को महाकुंभ का समापन हो गया था। लेकिन कुंभ स्नान को लकर सियासी पारा अभी तक चढ़ा नजर आ रहा है। पिछले दिनों जहां महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर कुभ स्नान करने नहीं जाने पर सवाल किए थे। तो अब संजय राउत ने एकनाथ शिंदे के सवाल पर पलटवार कर उन्हीं से सवाल कर दिया है।

पीटीआई, मुंबई। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को हो गया। लेकिन महाकुंभ को लेकर सियासी पारा अभी भी चढ़ा हुआ दिख रहा है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के महाकुंभ न जाने पर सवाल किए थे, तो अब संजय राउत ने पलटवार किया है।
'कमाल की चीज हैं एकनाथ शिंदे'
शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। उन्होंने शिंदे पर तंज कसते हुए कहा, 'हिन्दूवादी नेता शिंदे जो सवाल उद्धव ठाकरे से पूछे रहे हैं, क्या उनमें वही सवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत से पूछने की हिम्मत है?'
एकनाथ शिंदे कमाल की चीज है.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 2, 2025
खुद को हिंदुवादी कहनेवाले उद्धव ठाकरे कुंभ क्यो नहीं गये..ये शिंदेका सवाल है.
very good.
शिंदेने ये सवाल आदरणीय आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी से करनेकी हिम्मत दिखानी चाहीये!
क्या bjp की बॉस हिंदू नहीं है?
@mieknathshinde
@Dev_Fadnavis pic.twitter.com/TXgeWcaMej
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर संजय राउत ने लिखा, 'एकनाथ शिंदे कमाल की चीज हैं। खुद को हिन्दूवादी कहने वाले उद्धव ठाकरे कुंभ क्यों नहीं गए, ये शिंदे का सवाल है। सवाल बहुत अच्छा है, लेकिन ये सवाल उन्हें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से करने की हिम्मत दिखानी चाहिए। क्या बीजेपी के बॉस हिन्दू नहीं हैं?'
एकनाथ शिंदे ने क्या सवाल किया था?
दरअसल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रयागराज में कुंभ स्नान न करने पर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर 27 फरवरी को निशाना साधा था।
उन्होंने कहा था, 'कुछ लोग खुद को हिन्दूवादी नेता कहते हैं, लेकिन कुंभ स्नान करने नहीं गए। ऐसे लोगों की कथनी और करनी में फर्क है। 65 करोड़ लोगों ने कुंभ स्नान किया, लेकिन कुछ हिन्दूवादी नेता वहीं नहीं गए।'
गिरिराज सिंह ने राहुल और उद्धव पर साधा था निशाना
एकनाथ शिंदे से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर कुंभ स्नान न करने को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे अब वीर सावरकर के विरोधियों के साथ हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।