Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हिम्मत है तो मोहन भागवत से पूछो', उद्धव के महाकुंभ न जाने के सवाल पर संजय राउत का एकनाथ शिंदे पर पलटवार

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 02:53 PM (IST)

    26 जनवरी को महाकुंभ का समापन हो गया था। लेकिन कुंभ स्नान को लकर सियासी पारा अभी तक चढ़ा नजर आ रहा है। पिछले दिनों जहां महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर कुभ स्नान करने नहीं जाने पर सवाल किए थे। तो अब संजय राउत ने एकनाथ शिंदे के सवाल पर पलटवार कर उन्हीं से सवाल कर दिया है।

    Hero Image
    शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को हो गया। लेकिन महाकुंभ को लेकर सियासी पारा अभी भी चढ़ा हुआ दिख रहा है। पिछले दिनों महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के महाकुंभ न जाने पर सवाल किए थे, तो अब संजय राउत ने पलटवार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कमाल की चीज हैं एकनाथ शिंदे'

    शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। उन्होंने शिंदे पर तंज कसते हुए कहा, 'हिन्दूवादी नेता शिंदे जो सवाल उद्धव ठाकरे से पूछे रहे हैं, क्या उनमें वही सवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत से पूछने की हिम्मत है?'

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर संजय राउत ने लिखा, 'एकनाथ शिंदे कमाल की चीज हैं। खुद को हिन्दूवादी कहने वाले उद्धव ठाकरे कुंभ क्यों नहीं गए, ये शिंदे का सवाल है। सवाल बहुत अच्छा है, लेकिन ये सवाल उन्हें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से करने की हिम्मत दिखानी चाहिए। क्या बीजेपी के बॉस हिन्दू नहीं हैं?'

    एकनाथ शिंदे ने क्या सवाल किया था?

    दरअसल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रयागराज में कुंभ स्नान न करने पर शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर 27 फरवरी को निशाना साधा था।

    उन्होंने कहा था, 'कुछ लोग खुद को हिन्दूवादी नेता कहते हैं, लेकिन कुंभ स्नान करने नहीं गए। ऐसे लोगों की कथनी और करनी में फर्क है। 65 करोड़ लोगों ने कुंभ स्नान किया, लेकिन कुछ हिन्दूवादी नेता वहीं नहीं गए।'

    गिरिराज सिंह ने राहुल और उद्धव पर साधा था निशाना

    एकनाथ शिंदे से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे पर कुंभ स्नान न करने को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे अब वीर सावरकर के विरोधियों के साथ हैं।

    'शरद पवार हमारे नेता और मार्गदर्शक हैं', निशाना साधने के बाद संजय राउत ने क्यों बदला सुर?