Mumbai: 3 नाबालिग लड़कियों से कारीगर ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार; पोस्को के तहत आरोपी पर मामला दर्ज
मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है और साक्ष्य एकत्र करने के लिए आगे की जांच चल रही है। आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के लिए 7 दिनों में जांच पूरी की जाएगी।

मुंबई, मिड डे। मुंबई के जेजे मार्ग में पुलिस ने 42 वर्षीय कशीदाकारी कारीगर को तीन नाबालिग लड़कियों से कथित रूप से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। पीड़िता की मां ने इस बारे में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार यह घटना 26 फरवरी की रात नौ से दस बजे के बीच की है। जेजे मार्ग पुलिस क्षेत्र में रहने वाला 43 वर्षीय कढ़ाई कारीगर अपने पड़ोस में रहने वाली मात्र 4, 5, और 7 वर्ष की तीन नाबालिग लड़कियों को खाना देने के बहाने अपने घर ले गया और उनका यौन उत्पीड़न किया। पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपी ने नाबालिग लड़कियों को अनुचित तरीके से छुआ।
पोस्को के तहत आरोपी पर मामला दर्ज
पीड़ित बच्चियों की मां ने अपने बयान में कहा कि आरोपी ने दो नाबालिग बच्चियों के कपड़े उतरवाए और अनुचित तरीके से छुआ। घर लौटने पर 7 वर्ष की बच्ची ने अपनी मां को आपबीती बताई। इस पर मां उन्हें लेकर तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंच गई और पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 376 (बी), 377, 354, 354 (ए) एवं 341 और यौन अपराधों से बच्चों की रोकथाम (POCSO) अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की।
पुलिस 7 दिन में पूरी करेगी जांच
मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है और साक्ष्य एकत्र करने के लिए आगे की जांच चल रही है। पुलिस अपर कमिश्नर दिलीप सांवत ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के लिए 7 दिनों में जांच पूरी की जाएगी। पुलिस इस मामले में अधिकतम सजा की मांग करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।