Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लोगों के साथ कोई भी नहीं कर सकता खिलवाड़', अमित शाह बोले- भारत ने बदल दी अपनी रणनीति

    Updated: Mon, 26 May 2025 11:45 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और ब्लैक फ़ॉरेस्ट से स्पष्ट संदेश गया है कि भारत से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। पीएम मोदी ने गोली का जवाब गोले से देने की बात कही। शाह ने कहा कि नया भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा।

    Hero Image
    आतंकवाद पर अमित शाह का कड़ा संदेश ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मिला करारा जवाब। (फोटो- पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने के संकल्प को दोहराते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और आपरेशन ब्लैक फारेस्ट के दोहरे अभियान से स्पष्ट संदेश गया है कि कोई भी भारत के लोगों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ में 'शंखनाद' रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि गोली का जवाब गोला से दिया जाएगा।

    ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल पाकिस्तान को, बल्कि विश्व को भी यह संदेश दे दिया है कि कोई भी भारत के सशस्त्र बलों, उसके लोगों और सीमाओं के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

    नया भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा: शाह

    गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नया भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। शायद पाकिस्तान भूल गया कि 11 साल पहले कांग्रेस की सरकार थी, जो अब बदल गई है। अब भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार है। उन्होंने उरी में हम पर हमला किया और हमने सर्जिकल स्ट्राइक से जवाब दिया। उन्होंने पुलवामा में हम पर हमला किया और हमने इसका हवाई हमले से जवाब दिया। अब फिर, जब आतंकियों ने पहलगाम को निशाना बनाया तो हमने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।

    'भारत ने बदल दी है अपन रणनीति'

    अमित शाह के अनुसार, निष्क्रियता के दिन समाप्त हो गए हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपनी रणनीति बदल दी है। अब वह किसी भी खतरे का निर्णायक ढंग से जवाब देता है। शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश से माओवाद के सफाए का संकल्प भी दोहराया।

    कहा कि जब सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया जा रहा था, उसी समय सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीमा सुरक्षा बल द्वारा छत्तीसगढ़ की 5000 फुट ऊंची पहाड़ी पर आपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट चलाया जा रहा था। इस ऑपरेशन में कई माओवादियों को ढेर कर दिया गया है। कई को गिरफ्तार भी किया गया और कई ने आत्मसमर्पण भी किया।

    पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश, व्यापार और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते

    पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि पंडित नेहरू द्वारा पाकिस्तान के साथ की गई सिंधु जल संधि को प्रधानमंत्री मोदी ने निलंबित कर दिया है। पीएम मोदी ने साफ कह दिया है कि व्यापार और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते।

    शिवसेना के नेता संजय राउत पर साधा निशाना

    अमित शाह ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता संजय राउत पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा, जिन्होंने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का 'बरात' कहकर मजाक उड़ाया था। शाह ने कहा कि मुझे मालूम नहीं कि ये उद्धव की सेना को क्या हो गया है। एक समय यह बालासाहेब ठाकरे की पार्टी हुआ करती थी। आज वह होते तो ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी को गले लगा लेते। लेकिन ये उद्धव सेना उस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को बरात बता रही है, जिसमें उसके सांसद भी सदस्य बनकर गए हैं।

    यह भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह ने रखी NFSU नागपुर परिसर की आधारशिला, फोरेंसिक शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

    यह भी पढ़ें: चुप नहीं बैठेंगे तेज प्रताप, लालू के साथ तेजस्वी की भी बढ़ा सकते हैं मुश्किलें; RJD और महागठबंधन को लेकर क्या है सियासी प्लान?