Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायगढ़ किले को प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित करेगी सरकार, शाह बोले- दिल्ली में भी बनाएंगे स्मारक

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 08:18 PM (IST)

    अमित शाह ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि शिवाजी महाराज को केवल महाराष्ट्र के दायरे में मत बांधिए। स्वधर्म का गर्व स्वराज्य की आकांक्षा और अपनी भाषा का सम्मान ये विचार किसी सीमा में नहीं बंधे हैं। उनका चरित्र केवल एक क्षेत्र का नहीं बल्कि पूरे भारत का गौरव है। आज सारा विश्व उनके सिद्धांतों से प्रेरणा ले रहा है।

    Hero Image
    छत्रपति शिवाजी महाराज की 345वीं पुण्यतिथि पर था कार्यक्रम (फोटो: @AmitShah)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उस रायगढ़ किले को प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित करेगी, जहां से छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदवी स्वराज की स्थापना की। शाह ने यह बात आज रायगढ़ किले पर छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की 345वीं पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर रायगढ़ किला संवर्द्धन समिति की ओर से उसी रायगढ़ के किले पर एक समारोह का आयोजन किया गया था, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था, और जहां से उन्होंने हिंदवी स्वराज की स्थापना का उद्घोष किया था।

    अमित शाह ने किया नमन

    इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं यहां वर्षों बाद आया हूं। जब मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज के सिंहासन को नमन किया, तो मेरे मन में जो भावनाएं उमड़ीं, उन्हें शब्दों में पिरोना कठिन है। जिस महापुरुष ने स्वधर्म और स्वराज्य के लिए संघर्ष किया, उसके सान्निध्य में खड़ा होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

    शाह ने कहा कि मैंने कई वीरों की गाथाएं पढ़ी हैं। लेकिन छत्रपति शिवाजी महाराज की असाधारण इच्छाशक्ति, रणनीति और जनता को एकत्रित कर अपराजेय सेना का निर्माण अद्वितीय है। उन्होंने बिना किसी वंश परंपरा या संसाधनों के मुगल साम्राज्य की नींव हिला दी। उनके मावले अटक से कटक और बंगाल से दक्षिण भारत तक पहुंचे। भारतवासियों को तभी से स्वतंत्रता की वास्तविक अनुभूति होने लगी थी।

    कोर्ट में लंबित है स्मारक निर्माण का मामला

    • इन दिनों महाराष्ट्र के ही संभाजी नगर में बनी मुगल शासक औरंगजेब की कब्र विवाद का कारण बनी हुई है। उस औरंगजेब पर भी निशाना साधते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि जो स्वयं को आलमगीर कहता था, वह महाराष्ट्र में पराजित हुआ, और उसकी कब्र आज यहीं बनी हुई है। यह शिवाजी महाराज के साहस और संकल्प की जीत है।
    • शाह ने समारोह में उपस्थित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कहा कि सातवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को इस रायगढ़ किले के दर्शन की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्थल सिर्फ एक पर्यटन स्थल मात्र नहीं है। महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इसे एक प्रेरणा स्थल के रूप में विकसित करेगी।
    • इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक निर्माण का मामला अभी उच्चन्यायालय में लंबित है। सरकार अपने उस लक्ष्य से पीछे नहीं हटेगी। साथ ही, दिल्ली में भी केंद्र सरकार के सहयोग से छत्रपति शिवाजी महाराज का एक विशाल स्मारक बनाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: आगरा में छत्रपति शिवाजी का भव्य स्मारक बनाने को मिली हरी झंडी, महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया शासनादेश