Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: महाराष्ट्र में गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस में लगी आग, फिर हुआ जोरदार धमाका और...

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 09:11 AM (IST)

    महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार रात एक एंबुलेंस में आग लग गई। गनीमत रही है कि इस हादसे में एक गर्भवती महिला और उसका परिवार बाल-बाल बच गया। एंबुलेंस गर्भवती महिला और उसके परिवार को एरंडोल सरकारी अस्पताल से जलगांव अस्पताल ले जा रही थी। धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास के घरों की खिड़कियां टूट गईं। दादावाड़ी इलाके के नजदीक नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एंबुलेंस में भीषण आग लग गई।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसके बाद गाड़ी में जबरदस्त धमाका हुआ।

    इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गनीमत रही है कि इस हादसे में एक गर्भवती महिला और उसका परिवार बाल-बाल बच गया। एंबुलेंस, गर्भवती महिला और उसके परिवार को एरंडोल सरकारी अस्पताल से जलगांव अस्पताल ले जा रही थी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास के घरों की खिड़कियां टूट गईं। जानकारी के मुताबिक, दादावाड़ी इलाके के नजदीक नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ।  

    ड्राइवर की चतुराई से लोगों की बची जान

    जैसे ही एंबुलेंस ड्राइवर को पता चला कि गाड़ी के इंजन से धुआं निकल रहा है, वैसे ही वो गाड़ी से उतर गया। यात्रियों को भी उसने उतरने के लिए कहा और लोगों को गाड़ी से दूर जाने के लिए कहा। इसके बाद देखते-देखते ही पूरी गाड़ी में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग ऑक्सीजन टैंक तक फैल गया और विस्फोट हुआ।

    यह भी पढ़ें: VIDEO: नोएडा की यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, एक छात्र का दांत तोड़ा; 7 आरोपी गिरफ्तार