शंकर मिश्रा ने पेशाबकांड के लिए महिला को ठहराया जिम्मेदार, प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- ऐसे लोगों पर हो कार्रवाई
शंकर मिश्रा ने पेशाबकांड के लिए महिला को जिम्मेदार ठहराए जाने पर शिवसेना प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शंकर मिश्रा के दावे को शर्मनाक और घटिया बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

मुंबई, एजेंसी। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा के बचाव वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका चतुर्वेदी ने शंकर मिश्रा के बचाव को शर्मनाक बताया है। बता दें कि शंकर मिश्रा ने दावा किया था कि महिला ने अपनी सीट पर खुद ही पेशाब किया था।
'शंकर मिश्रा का बयान बहुत ही घटिया और शर्मनाक'
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह एक बहुत ही घटिया बयान है और दोषी ठहराए गए किसी व्यक्ति ने खुद का बहुत खराब बचाव किया है। उन्होंने कहा कि घटनाओं का एक पूरा क्रम दिखाता है कि महिला जो दावा कर रही है उसमें सच्चाई है। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ कहना कि 80 प्रतिशत कथक नर्तकों को खुद पर पेशाब करने की समस्या का सामना करना पड़ता है, यह एक शर्मनाक बचाव है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मैं उम्मीद कर रही हूं कि अदालत कड़ा रुख अपनाएगी।
'पिता और बेटे के बयान अलग-अलग'
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया कि आरोपी और उसके पिता के बयान अलग-अलग थे। उन्होंने कहा वकील भी अपना रुख बदल रहे हैं, जिस व्यक्ति को इस अपराध का दोषी ठहराया गया है, वह अपना बयान बदल रहा है और उसके पिता भी एक अलग भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी चीजों को बंद करने की जरूरत है और एयर इंडिया को खुद को जवाबदेह ठहराना चाहिए और अदालत को इस तरह के बचाव वाले बयाव पर कार्रवाई करनी चाहिए।
शंकर मिश्रा के वकील का दावा
इससे पहले सुनवाई के दौरान आरोपी ने वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता के माध्यम से दावा किया था कि महिला किसी संबंधित बीमारी से पीड़ित थी। महिला के बैठने की व्यवस्था ऐसी थी कि कोई भी उसकी सीट पर नहीं जा सकता था। वकील ने कहा था कि महिला ने खुद ही अपने ऊपर पेशाब किया था। वो एक कथक डांसर है और 80 प्रतिशत महिलाओं को इस तरह की समस्या होती है। वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने दिल्ली पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के पीछे बैठे व्यक्ति ने भी ऐसी कोई शिकायत नहीं की थी।
6 जनवरी 2023 को हुई थी शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी
बता दें कि शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने 6 जनवरी 2023 को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की एक फ्लाइट की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में एक 70 वर्षीय महिला पर कथित तौर पर पेशाब किया था। महिला द्वारा एयर इंडिया को की गई शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, 509 और 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोपी और पीड़िता दोनों दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।