Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Local AC train: एसी लोकल ट्रेन में सुविधाओं को बेहतर बनाएगा पश्चिम रेलवे, सेवाओं में बदलाव पर काम शुरू

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 02 Feb 2023 07:54 PM (IST)

    पश्चिम रेलवे जल्द ही एसी लोकल ट्रेनों में सुविधाओं को बेहतर बना सकता है। इससे पश्चिम रेलवे में एसी ट्रेन सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। इसको लेकर पश्चिम रेलवे ने कम्यूटर पैटर्न और भीड़ के आधार पर अपनी सेवाओं में बदलाव लाने पर काम शुरू कर दिया है। File Photo

    Hero Image
    एसी लोकल ट्रेन में सुविधाओं को बेहतर बनाएगा पश्चिम रेलवे।

    मुंबई, जेएनएन। पश्चिम रेलवे जल्द ही एसी लोकल ट्रेनों में सुविधाओं को बेहतर बना सकता है। इससे पश्चिम रेलवे में एसी ट्रेन सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। इसको लेकर पश्चिम रेलवे ने कम्यूटर पैटर्न और भीड़ के आधार पर अपनी सेवाओं में बदलाव लाने पर काम शुरू कर दिया है। वर्तमान में पश्चिम रेलवे 79 एसी लोकल ट्रेन सेवाएं चलाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पश्चिम रेलवे में यात्रियों के बीच एसी लोकल सेवाओं की लोकप्रियता में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। जनवरी 2023 में जहां करीब 24.53 लाख यात्रियों ने इन सेवाओं का लाभ उठाया, वहीं अप्रैल 2022 से अब तक यात्रियों की कुल संख्या 1.79 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने कहा, 'हम कम्यूटर पैटर्न डेटा और भीड़ के आधार पर सेवाओं को इस तरह से बदलने की योजना पर काम कर रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को लाभ मिले। हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।'

    बता दें कि लोकल एसी ट्रेनें लोकप्रिय रही हैं, क्योंकि 5 मई 2022 से एसी लोकल यात्रा टिकटों के किराए में काफी कमी कर दी गई है। इस कमी के साथ, 10 किमी तक की न्यूनतम यात्रा टिकट की कीमत केवल 35 रुपये है। इस कारण से इसकी और मांग बढ़ने लगी है।

    बता दें कि मुंबई में पहली एसी लोकल 25 दिसंबर 2017 को वेस्टर्न रेलवे पर शुरू हुई थी। महामारी से पहले, एक एसी लोकल ट्रेन को मध्य रेलवे की ट्रांस-हार्बर लाइन पर नियमित सेवा में शामिल किया गया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद, हार्बर लाइन पर एसी लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू की गईं, लेकिन बाद में हार्बर और ट्रांस-हार्बर लाइन सेवाओं को पर्याप्त यात्री नहीं मिलने के कारण सेवाएं स्थानांतरित कर दी गई।

    यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए विशेष बचत योजना, बुजुर्गों को भी राहत, मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ की घोषणा

    यह भी पढ़ें: Fact Check : छात्र की पिटाई की तस्वीर को फिल्म पठान से जोड़कर गलत दावे के साथ किया जा रहा वायरल