48 घंटों के भीतर बिटकॉइन में 1 मिलियन डॉलर दो वरना...', Mumbai Airport के टर्मिनल 2 को उड़ाने की मिली धमकी
Mumbai Airport Bomb Threat मुंबई के टर्मिनल 2 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ान की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजकर दी गई। इस मामले पर मुंबई पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। मुंबई की सहार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 385 और 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

एएनआई, मुंबई। Mumbai Airport Bomb Threat। मुंबई के टर्मिनल 2 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी देने वाले आरोपी ने बम धमाके ना करने के एवज में 48 घंटों के भीतर बिटकॉइन में 1 मिलियन डॉलर की मांग की। बता दें कि यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजकर दी गई।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला किया दर्ज
इस मामले पर मुंबई पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। मुंबई की सहार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 385 और 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जानकारी दी कि आईपी एड्रेस का पता लगा लिया गया है और आरोपी की पहचान करने की कोशिशें जारी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।