Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    48 घंटों के भीतर बिटकॉइन में 1 मिलियन डॉलर दो वरना...', Mumbai Airport के टर्मिनल 2 को उड़ाने की मिली धमकी

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 02:15 AM (IST)

    Mumbai Airport Bomb Threat मुंबई के टर्मिनल 2 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ान की धमकी मिली है। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजकर दी गई। इस मामले पर मुंबई पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। मुंबई की सहार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 385 और 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मुंबई के टर्मिनल 2 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, मुंबई। Mumbai Airport Bomb Threat। मुंबई के टर्मिनल 2 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी देने वाले आरोपी ने बम धमाके ना करने के एवज में  48 घंटों के भीतर बिटकॉइन में 1 मिलियन डॉलर की मांग की। बता दें कि यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजकर दी गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला किया दर्ज 

    इस मामले पर मुंबई पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। मुंबई की सहार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 385 और 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जानकारी दी कि आईपी एड्रेस का पता लगा लिया गया है और आरोपी की पहचान करने की कोशिशें जारी हैं। 

    यह भी पढ़ें: Bomb Threat: बंबई हाईकोर्ट की नागपुर पीठ को बम से उड़ाने की धमकी, एक केस में अनुकूल फैसला सुनाने को कहा