Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bomb Threat: बंबई हाईकोर्ट की नागपुर पीठ को बम से उड़ाने की धमकी, एक केस में अनुकूल फैसला सुनाने को कहा

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 01:17 PM (IST)

    Bombay High Court Bomb Threat हाईकोर्ट की नागपुर पीठ को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। नागपुर पीठ को 11 अक्टूबर को पत्र मिला और इसमें कहा गया कि अगर दो न्यायाधीशों ने वरुद नगर परिषद द्वारा संपत्ति कर में बढ़ोतरी को चुनौती देने वाली प्रभाकर काले की याचिका पर प्रतिकूल फैसला सुनाया तो उन पर बम से हमला किया जाएगा।

    Hero Image
    Bombay High Court Bomb Threat बंबई हाईकोर्ट को मिली धमकी।

    पीटीआई, नागपुर। Bombay High Court Bomb Threat बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ को आज एक धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में संपत्ति कर मामले में खिलाफ फैसला देने पर दो न्यायाधीशों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो न्यायाधीशों को धमकी

    एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नागपुर पीठ को 11 अक्टूबर को पत्र मिला और इसमें कहा गया कि अगर दो न्यायाधीशों ने वरुद नगर परिषद द्वारा संपत्ति कर में बढ़ोतरी को चुनौती देने वाली प्रभाकर काले की याचिका पर प्रतिकूल फैसला सुनाया तो उन पर बम से हमला किया जाएगा। 

    मामले के याचिकाकर्ता से हुई पूछताछ

    अधिकारी ने कहा कि पत्र काले के नाम से भेजा गया था और अदालत प्रशासन ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि अमरावती ग्रामीण पुलिस ने याचिकाकर्ता से पूछताछ की, जिसने धमकी भरा पत्र लिखने में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया।

    अधिकारी ने कहा कि काले के वकीलों ने भी उनके बयान की पुष्टि की और सुझाव दिया कि यह पत्र काले की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए भेजा गया हो सकता है।

    सीसीटीवी कैमरों को जांच रही पुलिस

    उन्होंने कहा कि पत्र के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच चल रही है और पुलिस महत्वपूर्ण सुराग के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है

    comedy show banner
    comedy show banner