Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra News: एप के जरिए ऋण देकर वसूलते थे मोटा ब्याज, 18 गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Fri, 30 Sep 2022 08:26 PM (IST)

    Maharashtra News पुणे पुलिस ने बेंगलुरु में चल रहे एक ऐसे काल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जो एप के जरिए छोटा ऋण देकर मोटा ब्याज वसूलने का काम कर रहा था। मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    एप के जरिए ऋण घोटाला मामले में 18 गिरफ्तार। फाइल फोटो

    मुंबई, राज्य ब्यूरो। Maharashtra News: महाराष्ट्र में पुणे पुलिस (Pune Police) ने बेंगलुरु में चल रहे एक ऐसे काल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो एप के जरिए छोटा ऋण देकर मोटा ब्याज वसूलने का काम कर रहा था। मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुणे के साइबर पुलिस थाने में पिछले तीन साल में 4700 शिकायतें आईं

    पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता के अनुसार पुणे के साइबर पुलिस थाने में पिछले तीन वर्षों में 4,700 शिकायतें आईं हैं। जिसके अनुसार मोबाइल एप के जरिये 500 से 7000 रुपये तक छोटे ऋण जरूरतमंदों को दिए जाते थे। इसके लिए उनसे प्रोसेसिंग फीस और ब्याज के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती थी। ऋण देने के पहले लोगों के मोबाइल के स्टोरेज, फोटो, संपर्क नंबर तक भी पहुंच बनाई जाती थी। बाद में ऋण वसूलने के नाम पर उनसे गाली-गलौज की जाती थी, और धमकियां दी जाती थीं। इससे परेशान होकर कुछ लोग आत्महत्या तक कर चुके हैं।

    70 लाख रुपये भी बरामद 

    पुणे की साइबर पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की, तो पुलिस को सात लोगों के बैंक खातों के बारे में पता चला। मजदूरों के नाम पर खोले गए इन्हीं बैंक खातों में ऋण वापसी के पैसे मंगाए जाते थे। इन सात लोगों को सोलापुर, पुणे, बेंगलुरु व केरल से गिरफ्तार किया जा चुका है। इन्हीं मजदूरों के नाम पर मोबाइल सिम कार्ड भी लिए जाते थे, जिनका उपयोग ऋण धारकों को फोन करने के लिए किया जाता था। पुलिस को इनके खातों से 70 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। जांच टीम बेंगलुरु के बाहर चल रहे काल सेंटर से 11 और लोगों को हिरासत में ले चुकी है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से इस तरह की वारदातों में इजाफा हुआ है। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

    यह भी पढ़ेंः शिवसेना के दोनों गुटों ने दशहरा रैली के लिए कमर कसी, शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

    comedy show banner
    comedy show banner